October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[1/4, 5:49 PM] Ram Prakash Upaajtak: *रंगदारी न देने पर शिक्षक से की दबंग ने मारपीट*

*दबंग पूर्व में फेसबुक पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपशब्द लिखने में जा चुका है जेल*

*कंचौसी,औरैया।* थाना मंगलपुर चौकी कंचौसी क्षेत्र निवासी आलोक कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कल सोमवार को शाम के समय हो नहर पल के पास राजेन्द्र आटा चक्की व धान कुटाई केंद्र पर धान कुटाने गया था। तभी कस्बा निवासी रोहित बाथम पुत्र राकेश बाथम शराब के नशे में धुत्त होकर आया और गालीगलौज करते हुए पैसे की मांग करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। उक्त दबंग रोहित पूर्व में ही पीड़ित के साथ पैसे की मांग को लेकर गाली गलौज कर चुका है। आलोक कुमार मिश्रा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उक्त दबंग ने पूर्व में फेसबुक पर माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपशब्द लिखने के आरोप में जेल जा चुका है। शिक्षक ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है इस संबंध में कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया कि प्राथना पत्र मिला है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। लेकिन आरोपी फरार है, और शीघ्र ही उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
[1/4, 6:17 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पति सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर व्लाक चौराहा अछल्दा निवासी पति सहित पांच लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया है सोमवार देर रात लक्ष्मी नगर ब्लाक चौराहा पर एक नवविवाहित का शव स्टोर रूम मे फांसी के फंदे पर लटका मिला था मृतका की मां मीना देवी पत्नी रामविलास यादव नगला भूप थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद निवासी ने अछल्दा थाने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस को बताया मैने आपनी पुत्री की शादी अछल्दा के लक्ष्मी नगर निवासी राजू पुत्र जयवीर के साथ 4 मई 2021 को की थी। मैंने अपनी हैसियत के अनुसार पांच लाख रूपए व दो लाख का सामान सहित जेवरात दिए थे, किंतु मेरे दामाद राजू , ससुर जयवीर सिंह, सास मीना, ननंद महक दामाद की मौसेरी बहन करिश्मा दहेज से संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज के लिए आए दिन मेरी पुत्री को दहेज में एक मोटरसाइकिल दो तोले की जंजीर की मांग करने लगे, और आए दिन दहेज को लेकर लड़ाई झगड़ा करते थे। मारपीट कर भूखा प्यासा रखकर कमरे में बंद कर देते थे। शादी के बाद जब चौथी चलाने मेरे पति गए तो मोटरसाइकिल व जंजीर के अतिरिक्त दहेज के लिए विवाद भी हुआ था, और मेरी पुत्री रीता के ससुर जयवीर ने चौथी चलाने से मना कर दिया था 2 जनवरी को रीता ने बताया था कि मेरा पति दूसरी शादी की योजना बना रहा है। जब तक वह कुछ कर पाती तब तक 3 जनवरी को मेरे पास फोन आया कि ससुराल जनों ने मारपीट कर तुम्हारी पुत्र को फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राजू ,ससुर जयवीर ,सास मीना ,ननद महक और राजू की मौसेरी बहन करिश्मा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
[1/4, 6:38 PM] Ram Prakash Upaajtak: *चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक में दिए गए निर्देश*

*अजीतमल,औरैया।* चुनावी दौर को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में चुनावी समीक्षा को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में एसडीएम अखिलेश कुमार ने तहसीलदार हरिशचंद्र, सीओ प्रदीप कुमार के अलावा मौजूद अजीतमल कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बिधूना कोतवाली से रुरुगंज चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी, दिबियापुर थाना से निरीक्षक कालीचरण,औरैया कोतवाली से उपनिरीक्षक दिनेश यादव सहित अछल्दा थानाध्यक्ष, फफूंद थाना उपनिरीक्षक व सम्बंधित लेखपाल आदि के साथ चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र में 393 बूथ हैं। इनमे से 174 बूथ क्रिटिकल हैं। शांतिपूर्ण चुनाब सम्पन्न कराने को लेकर उक्त थानों की पुलिस, लेखपाल आदि के साथ चुनावी समीक्षा बैठक में एसडीएम की ओर से दिशा निर्देश दिये गए। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 40 परिवारों के 45 सदस्यों को चुनाव में व्यवधान डालने की आशंका में अभी तक चिन्हित किया गया है। पुलिस अभी और लोगों को जानकारी के आधार पर चिन्हित कर रही है। अभी तक चिन्हित लोगों में से 27 लोगों पर अशांति फैलाने की आशंका की धारा में कार्यवाही हो चुकी है।
एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये समीक्षा बैठक की गई है। प्रलोभन, डराने-धमकाने, राजनैतिक प्रतिद्वंदिता, साम्प्रदायिकता आदि के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वाले सम्भावित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। आपराधिक प्रवत्ति के लोगों, पिछले चुनावों में अराजकता फैलाने वाले लोगों, व बनरेबिल व्यक्तियों के मुखिया व सदस्यों के नाम पते व मोबाइल नम्बर आदि विवरण एकत्र किया जा रहा है। इस प्रकार के सभी लोग, पुलिस/प्रशासन की कस्टडी में नज़रबन्द रहेंगे। इन पर कार्यवाही भी की जा रही है। क्रिटिकल बूथों पर बेवकास्टिंग कराई जाएगी। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी व ड्रोन की भी नज़र रहेगी। इस सम्बंध में सम्बंधित थानों की पुलिस को आवश्यक कार्यवाही व तैयारी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। ताकि शांतिपूर्ण चुनाव कराने में कोई बाधा उतपन्न न होने पाए।