औरैया03जनवरी*आज्ञात चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारो का माल पार किया*
थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव का मामला, जांच में जुटी पुलिस
फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के एक गाँव मे बीती रात आज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी सैफ अलमारी से सोने व चाँदी के जेबर सहित पांच हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली सुबह गृह स्वामी के जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी निवासी अनुरुद पुत्र छोटेलाल ने बताया की रविवार की रात्रि में खाना खा के घर के सभी लोग बाहर बने कमरे में सो गये थे। रात्रि में किसी समय आज्ञात चोरो ने जीने के रास्ते से घर मे घुसकर कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी अलमारी का ताला तोड़कर दो जोड़ी पैरो की पायल,सोने के टॉप्स,बाले,जंजीर व अंगूठी सहित पांच हजार रुपये नगदी चोरी करके फरार हो गये सुबह शौच क्रिया के लिए जागे गृह स्वामी ने जब कमरे का ताला टूटा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल जाकर जांच पड़ताल शुरू की।
इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें