January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03जनवरी*बच्चो के लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट टीकाकरण सुचारू

कानपुर03जनवरी*बच्चो के लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट टीकाकरण सुचारू

विल्हौर से मोनू सिंह की रिपोर्ट युपीआजतक

कानपुर03जनवरी*बच्चो के लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट टीकाकरण सुचारू

कानपुर।बिल्हौर/शिवराजपुर/स्वास्थ्य विभाग बच्चो को लेकर हाई अलर्ट है जहा एक तरफ कोरोना महामारी से जनता जूझ रही है वही दूसरी तरफ छोटे बच्चो के लिए यह बीमारी काफी नुकसान दायक है।
शिवराजपुर सीएचसी सी प्रभारी डॉ अनुज दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि छः माह लेकर दस वर्ष व बारह वर्ष तक के बच्चो को मिजिल्स, बुष्टर टीकाकरण करवाया जा रहा है क्षेत्र मे एनम द्वारा टीकाकरण सुचारू रूप से चालू किया जा है क्षेत्र के कई गांवों में टिके का आयोजन कर गर्भवती महिलाओ व बच्चो को टीकाकरण करवाया जा रहा है स्वास्थ्य जच्चा बच्चा के बचाव के लिए सरकार द्वारा कई सुविधाएं दी जा रही है जिनमे गर्भवती महिलाओ के लिए अति आवास्यक माना जा रहा है शिवराजपुर क्षेत्र के रतनपुर गांव में बच्चे को टीकाकरण कर एनाम विजय लक्ष्मी ने बच्चो के लिए उनके मां को बच्चे को देखभाल के उपाय बताए।