औरैया02जनवरी*महाविद्यालय में छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया*
*फफूंद,औरैया।* वर्ष 2021 का कैलेण्डर गत दिवस से बन्द होकर अब 2022 का प्रारम्भ हो चुका है, जिसका जादू सायद सम्पूर्ण विश्व में छाया है।जैसा कि सबको पता है कि पिछले दो वर्षों से कोविड जैसी महामारियों के चलते नये वर्ष का जश्न उस उत्साह के साथ नहीं दिखाई पड़ा परन्तु अब हमने कोविड जैसे हैवान को भी परास्त कर जीवन में पुनः जीना सीख लिया है इसी के क्रम में फफूँद-अछल्दा मार्ग पर स्थित माँ आर. के. देवी महाविद्यालय टीकमपुर में महाविद्यालय परिवार ने संस्थान में संचालित यू.पी.एस.डी.एम. के तत्वाधान में नव वर्ष के अवसर पर विशेष हर्षोल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय परिवार एवं छात्र/छात्राओं ने प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। महाविद्यालय के संस्थापक एवं प्रबन्धक डाॅ0 जय गोपाल पाण्डेय ने सभी छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की मंगलकामनायें दी एवं उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से कृष्ण सिंह कुशवाहा, आशीष बाजपेई, आक्रोश चैबे, जागृति मिश्रा, नेहा राजपूत, धीरेन्द्र तिवारी, सौम्या भदौरिया, शालिनी, अमित सिंह, सत्य प्रकाश, श्रवण कुमार, अश्वनी कुमार, अमन राजपूत, गोपाल दुबे, शिवम राजपूत एवं चतुर्थ श्रेणी में भागीरथ, मनोज कुमार, नेकराम, किशोर कुमार, शिशुपाल आदि उपस्थित रहे। कहा कि एकबार पुनः महाविद्यालय की ओर से नगर एवं देशवासियों को नव वर्ष की कोटि-कोटि शुभकामनायें।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग