बहराइच02जनवरी*1.20 करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
रुपईडीहा (बहराइच) भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा बॉर्डर के पास गश्त कर रही एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक की खेप बरामद की। तस्करी करने जा रहे दो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.20 लाख करोड़ आंकी गई है। रुपईडीहा बॉर्डर की सुरक्षा के लिए थाने के एसआई रुदल बहादुर सिंह व एसएसबी के एएसआई सिकंदर सिंह की संयुक्त टीम दलबल के साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान दो युवक नेपाल की ओर जाते दिखाई पड़े।
टीम ने युवकों को रुकने का इशारा किया तो सब नेपाल की ओर भागने लगे। इस पर टीम ने दौड़ाते हुए घेराबंदी की और नेपाल बॉर्डर के स्तंभ संख्या 651/5 के पास से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 117 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों की पहचान जाकिर अली व कयूम निवासी ग्राम घसियारन मोहल्ला के रूप में हुई है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.20 करोड़ रुपये आंकी गई है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें