बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
*बांदा* -बांदा में अटेवा/NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के आह्वाहन पर शिक्षक कर्मचारियों ने जो जहां पर था वही से एफ़.आई.आर की कॉपी प्रतीकात्मक जलाकर एफ़ आई आर वापस करने की मांग की है। यह विरोध प्रदर्शन 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन की बहाली और टीईटी की अनिवार्यता को लेकर आयोजित शांतिपूर्ण धरने के बाद भी उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज एफ़.आई.आर के विरोध में किया गया है ।
शिक्षक कर्मचारियों का कहना है कि यह एफ़.आई.आर लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इसकी वापसी की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रख रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ एफ़.आई.आर दर्ज की गई है।
अटेवा के जिला संयोजक जयनारायण श्रीवास ने जानकारी दी है की nmops के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह,राष्ट्रीय संगठन सचिव विजेंदर धारीवाल,रेलवे के सर्वजीत सिंह एवँ रूपेश के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दुर्भाग्यपूर्ण व घोर निंदनीय है जिसके विरोध में अपने कार्यस्थल से ही प्रतीकात्मक एफ़आईआर की कॉपिया जलाकर विरोध किया गया मुख्य रूप से कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निर्वहन किया आलोक यादव सह-संयोजक अटेवा,महामंत्री धीरेंद्र सिंह लेखपाल संघ अध्यक्ष राकेश बुंदेला,मोहन लाल खंडेहवाल ,कुलदीप राणा,देवनारायण,आनंदन सिंह,शालिनी कनौजिया,ज्योति यादव,सुमन रायकवार साहनवाज,अशोक बुंदेला ,जिला प्रवक्ता जेपी सिंह,प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र सिंह पटेल,रणविजय सिंह,नैपाल सिंह यादव ,जानकी शरण आदि।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*