पूर्णिया बिहार 30 नवंबर 25 * निःशुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन आज, 11 जोड़े लेंगे एक साथ फेरे
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार : सनातन सेवक संघ पूर्णियां(बिहार) के द्वारा निःशुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन आज सोमवार को कला भवन परिसर में होगा। जिसमें कुल 11 जोड़े एक साथ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध जाएंगे,
सनातन सेवक संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम निःशुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव पूर्णिया के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि “मानव सेवा के क्रम में समाज से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को सनातन सेवक संघ, पूर्णियाँ (बिहार) के सदस्यों ने करीब से महसूस किया है कि गरीबी, अशिक्षा तथा धन के अभाव में काफी बड़ी संख्या में अभिभावक को अपनी पुत्रीयों के विवाह करने में कठिन परेशानियों का सामना करते है, इस पीड़ा को कम करने के उद्देश्य से संगठन निःशुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन कर रही है।
सनातन परंपरा की चली आ रही वैभवशाली विरासत के गौरवशाली इतिहास को जीवंत रखते हुए “वसुधैव कुंटुमबकम” के सिद्धांत को आत्मसात करने की हम हरसंभव प्रयास कर रहे है।
वहीं समाजसेवी पिंकी गुप्ता ने कहा कि ” निःशुल्क सामूहिक विवाह जरूरतमंद और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है। सभी रस्में एक साथ संपन्न होने से खर्च कम होता है और एकता भी मजबूत होती है। हमलोगों ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सभी प्रकार के सामग्रियों की खरीददारी पूरी कर ली है। इस निःशुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव में कुल 11 जोड़ों का एक साथ विवाह संपन्न होगा। पूर्णिया व आसपास के विभिन्न स्थानों से आने वाले 22 परिवारों के लोग इस वैवाहिक स्थल पर एक साथ दिखेंगे।
वहीं कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि “संगठन के स्थापना काल का यह पहला निःशुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव 01 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को कला भवन परिसर में आयोजित होगा, जिसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*