January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 24/11/25*एस.आई.आर. कार्य में शिथिलता बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी*

कानपुर नगर 24/11/25*एस.आई.आर. कार्य में शिथिलता बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी*

कानपुर नगर 24/11/25*एस.आई.आर. कार्य में शिथिलता बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी*

अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 215-किदवई नगर विधानसभा, कानपुर नगर द्वारा अपने दायित्वों में की गई लापरवाही के संबंध में कार्यवाही की गई है।
विधानसभा क्षेत्र में 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जो अपनी निर्धारित अवधि के अंतिम चरण में है। इसके बावजूद 215-किदवई नगर विधानसभा (भाग सं. 285 से 350) में एस.आई.आर. कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) के अनुसार, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर, श्री कृपा शंकर यादव के अधीनस्थ सुपरवाइजर एवं बी.एल.ओ. द्वारा मात्र 30.97 प्रतिशत गणना पत्रक ही दिनांक 24.11.2025 की सायं 6:00 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए गए, जबकि संपूर्ण विधानसभा की उपलब्धि 34.74 प्रतिशत है। यह स्पष्ट करता है कि संबंधित अधिकारी द्वारा कार्य में अपेक्षित तत्परता एवं रुचि नहीं दिखाई गई।
महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील निर्वाचन कार्य में इस प्रकार की धीमी प्रगति समूची विधानसभा की उपलब्धियों को प्रभावित कर रही है तथा जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।
इसी गंभीर लापरवाही, उदासीनता एवं दायित्वों के प्रति शिथिलता को ध्यान में रखते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर, श्री कृपा शंकर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे स्पष्ट करें कि क्यों न उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध न होने पर उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।