November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 22/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 22/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 22/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ लखनऊ- सभी गांव की जमीनों के नक्शे होंगे ऑनलाइन, मैप की मदद से खेत, घर पहुंचना होगा आसान, गांवों की सीमा के विवाद भी अब खत्म हो जाएंगे, हर गाटा संख्या और घर को टैग किया जाएगा, राजस्व परिषद ने योजना पर काम शुरू किया है

➡ कर्नाटक- यूपी के सुल्तानपुर निवासी 2 युवक गिरफ्तार, उडुपी पुलिस ने रोहित, संतरी को अरेस्ट किया, जहाज निर्माण, पोत संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान भेजे, कोर्ट ने 3 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, रोहित कोचीन शिपयार्ड में इंसुलेटर के पद पर था, संतरी केरल में कोचीन शिपयार्ड में काम करता था

➡ श्रावस्ती- अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बाइक, बेलवापदुम निवासी 17 वर्षीय योगेंद्र की मौत, गिलौला पुलिस मामले की जांच में जुटी, गिलौला क्षेत्र के तिलकपुर मोड़ की घटना

➡ रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक व कार में टक्कर, कार सवार, ट्रक चालक समेत 3 घायल, मिलएरिया क्षेत्र के प्रगतिपुरम की घटना

➡ मिर्जापुर- वायु प्रदूषण से बेहद खराब हुआ AQI, घनी आबादी में संचालित प्रदूषणकारी भट्टियां, एनजीटी की रोक के बावजूद संचालन जारी, 265 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जिला प्रशासन अबतक नहीं लगा पाया रोक, कच्चे कोयले के धुएं से आधा दर्जन लोग बीमार, दुर्गा देवी, कदमतर, बभनइया टोला की खराब स्थिति

➡ देहरादून- उच्चाधिकार प्राप्त व्यय समिति की बैठक, मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में बैठक, परियोजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, कुल 7 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई, UIDB के हरिद्वार रोड़ी बेलवाला प्रोजेक्ट मंजूर, सतीकुंड क्षेत्र के विकास प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली, ऋषिकेश में आस्था पथ परियोजना को स्वीकृति

➡ नोएडा- मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी, ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच दिया, फैक्ट्री मालिक से 2.90 करोड़ रुपये की ठगी, महिला ने फेसबुक से दोस्ती कर ठगी की, पीड़ित ने परिवार, रिश्तेदारों से उधार लिया था, सारे पैसे लगाने के बाद ठगों ने संपर्क तोड़ा, पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

➡ देहरादून- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस 2025, मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में बैठक, अल्मोड़ा, पौड़ी, देहरादून, टिहरी के DM के प्रेजेंटेशन, चमोली, नैनीताल के DM ने भी प्रेजेंटेशन दिए, मुख्य सचिव ने नवाचारों की सराहना की, विकसित उत्तराखंड 2047 से जोड़ने के निर्देश

➡ बरेली- सद्दाम के करीबी लल्ला गद्दी पर एक्शन, माफिया अशरफ के साला है सद्दाम, पुलिस ने गुंडा एक्ट के बाद खोली हिस्ट्रीशीट, माफिया अशरफ को लल्ला ने दिलाई थी सहूलियत, बरेली जेल में बंद रहने के दौरान दिलाई सहूलियत, हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद पुलिस करेगी निगरानी, लल्ला पर हत्या, रंगदारी, गैंगस्टर जैसे केस हैं दर्ज, बारादरी क्षेत्र के नवादा का निवासी है लल्ला गद्दी

➡ देहरादून- बार एसोसिएशन देहरादून सीएम से मिला, बार पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात की, विभिन्न समस्याओं को लेकर CM को ज्ञापन दिया, समस्या समाधान के लिए सरकार प्रयासरत- CM

➡ बदायूं- पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़, गोतस्करी की योजना बना रहे थे गोतस्कर, एक हेडकांस्टेबल, दो गोतस्कर हुए घायल, तमंचे, कारतूस, गोकशी के उपकरण बरामद, घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का मामला

➡ मिर्जापुर- देवरहा बाबा आश्रम से अयोध्या जाएगा लड्डू, 20 हजार किलो लड्डू पहुंचाया जाएगा अयोध्या, 25 नवम्बर को अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम, श्री राम को भोग लगने के बाद प्रसाद वितरण, देवरहा हंस बाबा आश्रम में तैयार हो रहा लड्डू

➡ रायबरेली- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण, टीम ने 3 डायग्नोस्टिक सेंटर किए सील, मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं मिली, केंद्रों को सील कर संचालन पर लगाई रोक, लालगंज में संचालित थे डायग्नोस्टिक सेंटर

➡ अल्मोड़ा- सरकारी स्कूल परिसर में जिलेटिन की 161 छड़ें मिलीं, बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान, जांच जारी, जिलेटिन की 161 छड़ें छिपाकर झाड़ी में रखी गई थी, सूचना पर बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची, बम निरोधक दस्ते ने जिलेटिन सुरक्षित सील किया

➡ ग्रेटर नोएडा- अजनारा होम्स में कैब ड्राइवर का कहर, सड़क पर गिरे छात्र पर चढ़ाई कैब गाड़ी, 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल, भर्ती, CCTV फुटेज में कैद पूरी घटना, पुलिस पहुंची, केस दर्ज कर आरोपी कार चालक गिरफ्तार, जिले के बिसरथ थाना क्षेत्र का मामला

➡ रायबरेली- शातिर चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवर समेत नकदी चोरी की, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बछरावां क्षेत्र के बाबूगंज गांव की घटना

➡ मुरादाबाद- गला घोंटकर नाबालिग की हत्या की, सड़क किनारे लड़के का शव मिला, कक्षा 8वीं का छात्र था मृतक सूरज, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया, नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया, ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके का मामला

➡ आगरा- नकली पिस्टल लेकर घर में लूट की कोशिश, बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी को किया घायल, हाथ-मुंह पर प्लास्टिक टेप लपेटकर बंद किया, बहन ने बाहर निकलकर शोर मचाया, बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की, भीड़ ने दो बदमाश दबोचे, दो फरार हुए, भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, DCP सिटी, ADCP ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, थाना सदर नेहरू एंक्लेव का मामला

➡ दिल्ली- दिल्ली-NCR में असलहा तस्करी का भंडाफोड़, पाकिस्तान से आया हथियार, 4 की अरेस्टिंग, पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियार भेजा था, लॉरेंस, हिमांशु गैंग को हथियार सप्लाई होना था, पकड़े गए आरोपी पंजाब, यूपी के रहने वाले हैं, भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद किए गए, रोहिणी इलाके से पुलिस ने हथियार बरामद किया, पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब मंगाए गए हथियार