November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ १९/११/२५*✍️पत्रकार एकता जिंदाबाद✍️* *लखनऊ में एक और पत्रकार पर हमला पत्रकारों में रोष।*

लखनऊ १९/११/२५*✍️पत्रकार एकता जिंदाबाद✍️* *लखनऊ में एक और पत्रकार पर हमला पत्रकारों में रोष।*

लखनऊ १९/११/२५*✍️पत्रकार एकता जिंदाबाद✍️*
*लखनऊ में एक और पत्रकार पर हमला पत्रकारों में रोष।*

*सुदर्शन न्यूज़ के वरिष्ठ कैमरामैन सुशील अवस्थी राजन पर जानलेवा हमला मंगलवार 11: 00 बजे रात में घर से बुलाकर थोड़ी दूर ले जा कर कार में बिठा के पांच लोगों ने बहुत बुरी तरह से अधमरा करके छोड़ दिया। अवस्थी जी का इलाज अभी लोकबंधु हॉस्पिटल में चल रहा है। पत्रकार पर हुई इस घटना की पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन घोर निंदा करता है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं कि दोषी अपराधियों को गिरफ़्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी सरकार जरूरी कदम उठाए।।*

*राजेश सिंह भंडारी अध्यक्ष पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ*

*अजय अवस्थी सयुक्त मंत्री पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ*