November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 17.11.2025 को समय 12.20 बजे रमणरेती चौराहा से परिक्रमा मार्ग में करीब 100 कदम की दूरी सड़क किनारे वृन्दावन से अभियुक्त विष्णु पुत्र मुरारी निवासी गोपीनाथ बाजार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष व एक बाल अपचारी को चोरी के 01-01 मोवाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व पुलिस हिरासत में लिए गए बाल अपचारी के विरुद्ध थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 443/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता व बाल अपचारी का विवरण:-*
विष्णु पुत्र मुरारी निवासी गोपीनाथ बाजार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष

एक बाल अपचारी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त व बाल अपचारी से बरामदगी का विवरण:-*
1. 01 अदद मोबाइल फोन VIVO IMEI 1. 869555068914434 2. 869555068914426
2. 01 अदद मोबाइल फोन REDMI 1. 8621380636645808 2. 862138063645811

*गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी व बाल अपचारी को हिरासत में लिए जाने का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – रमणरेती चौराहा से परिक्रमा मार्ग में करीब 100 कदम की दूरी सड़क किनारे वृन्दावन, दिनांक 17.11.2025 व समय 12.20 बजे ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 विष्णु उपरोक्त:-*
1.मु0अ0सं0 643/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 358/2023 धारा 401/414 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 44/2022 धारा 120बी/295/380/411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 45/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.मु0अ0सं0 303/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 304/2022 धारा 380/411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले व बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लेने वाले पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.श्री संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
3.है0का0 1397 रजनीश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
4.का0 1003 अनिल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
5.का0 1412 जितेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।