November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ -मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्त,DM के साथ की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर नाराज, फार्मर रजिस्ट्री, पराली प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश दिए, पीएम सूर्यघर योजना,बाल सम्मान कोष को लेकर निर्देश, सभी जिलाधिकारी फार्मर रजिस्ट्री निर्माण में लाएं तेजी, किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करें-CS

➡लखनऊ-हजरतगंज में LDA का नया विहित प्राधिकारी न्यायालय, 11,300 वर्गफिट में 5.5 करोड़ से बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, विहित प्राधिकारी के साथ प्रवर्तन टीम एक परिसर में बैठेगी, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

➡लखनऊ-मुख्तार के कब्जे से मुक्त जमीन पर फ्लैटों का मामला, फ्लैट की रजिस्ट्री में दर्ज की गई बिक्री प्रतिबंध की शर्त, EWS फ्लैट को 25 साल तक नहीं बेच सकेंगे आवंटी, LDA ने EWS फ्लैटों की बिक्री पर लगाई बड़ी रोक, नियम तोड़ने पर आवंटी पर होगी सख्त कार्रवाई, फ्लैटों की सुरक्षा,स्वामित्व बनाए रखने को कड़े नियम

➡लखनऊ-मिसाल बनेगा अयोध्या का ध्वजारोहण समारोह, लोकल टू ग्लोबल मिशन की सबसे बड़ी मिसाल बनेगा , राम मंदिर निर्माण के पश्चात अविस्मणीय बनेगा कार्यक्रम, PM मोदी श्रीराम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज, अयोध्या के लोकल उत्पादों को ग्लोबल बना रहे विदेशी पर्यटक

➡लखनऊ-अमीनाबाद मुख्य बाजार में चला अभियान, अतिक्रमण को लेकर इंस्पेक्टर ने चलाया अभियान , सड़क पर अतिक्रमण किए दुकानदारों के खिलाफ अभियान, अभियान के दौरान कई दुकानदारों को जड़ दिए थप्पड़, अमीनाबाद इंस्पेक्टर के व्यापारियों को थप्पड़ मारते वीडियो, इंस्पेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने के बाद व्यापारियों में रोष

➡बागपत-फूड विभाग की टीम ने की छापेमारी, कई गोदाम पर छापेमारी कर की कार्रवाई, 396 किलो एगलेस म्योनीज किया बरामद, 750 किलो वेजिटेबल सॉस की बरामद, 45 हजार पैकेट टोमेटो सांस बरामद, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡फर्रुखाबाद -एक बाल अपचारी सहित दो चोर गिरफ्तार, पुलिस,एसओजी टीम ने दो चोरों को किया अरेस्ट, सोलर पैनल लगाने के दौरान करते थे रेकी, चोरी के लिए दुकानों को बनाते थे निशाना, शमसाबाद समेत नवाबगंज थाना क्षेत्र में चोरी

➡सीतापुर-महिला ने बैंक मित्र पर पैसा हड़पने का आरोप, दो बैंक मित्रों पर 2 लाख हड़पने का आरोप, बैंक मित्रों के जरिये बचत खाते में पैसा जमा कर रही महिला, बैंक पहुंचने पर महिला को खाता मिला खाली, बैंक मित्र पासबुक पर फ़र्ज़ी तरीके से चढ़ा रखे थे पैसे, कमलापुर थाना इलाके के रहने वाले हैं बैंक मित्र, सिधौली कोतवाली इलाके का पूरा मामला

➡उन्नाव -अवैध खनन,ओवरलोडिंग सिंडिकेट का भंडाफोड़, एसटीएफ ने सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की उगाही का खुलासा, नगदी, सात मोबाइल,एक ट्रक, दो कारें बरामद, नेटवर्क कानपुर–उन्नाव–महोबा तक फैला था, प्रति ट्रक 2500 से 11,000 रुपये तक वसूली

➡आजमगढ़ -नगर पंचायत अधिशाषी अभियंता पर केस दर्ज, भाजपा नेता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ, गौ उत्पीड़न की धारा में मुकदमा हुआ दर्ज, BJP नेता रामस्वरथ राजभर ने की थी शिकायत, दीदारगंज थाना क्षेत्र BJP नेता ने की थी शिकायत

➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘BJP के लोग अलग-अलग राज्यों में वोट डालते हैं’, ‘चोरी को छुपाने के लिए सारे सबूत मिटा दिए जाते हैं’, BJP और EC मिलकर खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं, लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है- राहुल गांधी

➡दिल्ली-दिल्ली धमाका आतंकी घटना, सरकार ने माना दिल्ली में आतंकी धमाका, केंद्र सरकार ने ब्लास्ट को आतंकी घटना बताया, मोदी कैबिनेट ने जांच के आदेश दिए, कार ब्लास्ट पर कैबिनेट का प्रस्ताव, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, कार ब्लास्ट जघन्य आतंकी घटना- सरकार, देश विरोधी ताकतों की आतंकी करतूत-सरकार, बिना देरी के दोषियों पर कार्रवाई हो-सरकार, बेहद तत्परता से घटना की जांच हो- सरकार, 10 नवंबर को आतंकी हमला हुआ- सरकार

➡नोएडा -सड़क सुरक्षा के लिए गूगल स्पीड लिमिट प्रोजेक्ट शुरू, नोएडा में गूगल मैप बताएगा स्पीड लिमिट , गौतमबुद्ध नगर पुलिस, गूगल के बीच समझौता, 53% एक्सिडेंट की वजह ओवरस्पीड, हादसों में 50% कम करने का टारगेट, इसकी शुरुआत डीजीपी राजीव कृष्णन ने वर्चुअली की
—————————————-

Taza Khabar