कौशाम्बी 12/11/2025*सड़क हादसे में पत्रकार घायल*
*महेवाघाट कौशांबी*। करारी थाना क्षेत्र के आषाढ़ा के रहने वाले पत्रकार सौरभ मिश्रा उर्फ गोलू सोमवार की शाम को बुलेट बाइक से प्रयागराज से अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही पत्रकार सौरभ मिश्रा सराय अकिल थाना क्षेत्र के बसुहार के पास पहुंचे तेज रफ्तार ई रिक्शा ने अचानक सड़क पर ई रिक्शा मोड़ दिया जिससे सौरभ मिश्रा बुलेट समेत ई रिक्शा से टकरा गए और सड़क पर गिर पड़े जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के लिए उन्हें सराय अकिल के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …