कौशाम्बी 12/11/25*खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह जांच करने पहुँची कशिया पश्चिम कम्पोजिट विद्यालय*
*अध्यापक के कृत्यों की बच्चों से मिल कर जानी हकीकत मार पीट करने व डरवाने की जानकारी हुई*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम कम्पोजिट विद्यालय में बच्चियों के साथ अश्लीलता करने व मारपीट की सूचना पर जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह विद्यालय पहुंची है और उन्होंने पहले बच्चों से बात किया फिर क्लास रूम में शिक्षा के बारे में बच्चों से पूछताछ किया साथ ही चर्चित अध्यापक के बारे में बच्चों से पूछा बच्चों के द्वारा अध्यापक के कार्य शैली को खंड शिक्षा अधिकारी से बताया गया है सभी बच्चों से बिना किसी दबाव के लिखित शिकायत लेकर अध्यापक पर लगे गम्भीर आरोप को जाना जिस पर जाँच कर रही खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले को जाँच करने के उपरांत ही कह पाना उचित होगा जाँच में यह भी तथ्य खुल कर सामने आया है कि अभिवावक के द्वारा भी अध्यापक के साथ हाथापाई हुई हैं जिस पर अध्यापक ने लिखित शिकायत थाना कोखराज में दर्ज कराई है जिसमें जाँच चल रही हैं
अभिवावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है और शिक्षा के इस मंदिर को कलंकित करने वाले अध्यापक को निलंबित करने को कहा है अध्यापक कुलदीप कुमार साहू को हटाने के सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रथम द्रष्टया बच्चों के साथ मारपीट का ही है अगर जाँच करने पर और भी जानकारी मिलती हैं तो उच्च अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल निलंबित किया जाएगा अभिवावकों ने सहमति के साथ विद्यालय में बच्चों को बिना डरे सहमे अपनी पढ़ाई जारी रखे जिससे बच्चों के भविष्य को सुधारा जा सके विद्यालय की एक कक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाये गए विषयों पर पूछा जिस पर बच्चों ने सभी सवाल का जवाब दिया और सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को सख्त चेतावनी दी कि विद्यालय की गरिमा के साथ साथ शिक्षा पर ध्यान दे।शिकायत पत्र की जाँच खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने किया और अभिवावकों व ग्रामीणों को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया मौके पर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के साथ न्याय होगा और इसकी शिकायत अपने विभाग के अधिकारियों से किया गया था जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से करायी गयी हैं मामले को संज्ञान ले कर कार्यवाही होना निश्चित है।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*