November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 11नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

लखनऊ 11नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

लखनऊ 11नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

[11/11, 7:31 pm] विष्णु गुप्ता पत्रकार ✍️✍️: मोहनलालगंज से दुबग्गा ई-सिटी बसें सेवा बंद होने से यात्री परेशान

मोहनलालगंज कस्बे से दुबग्गा तक चलने वाली ई-सिटी बसें अब केवल गोपालखेड़ा तक ही संचालित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे से करीब तीन किलोमीटर पहले यात्रियों को उतार दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें महंगे किराये पर ऑटो या टेंपो से मोहनलालगंज पहुंचना पड़ता है। इस निर्णय से रोजाना लखनऊ, पीजीआई, तेलीबाग और दुबग्गा आने-जाने वाले करीब दो हजार यात्रियों की जेब पर 10 से 15 रुपये तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। सिटी ट्रांसपोर्ट एमडी आर.के. त्रिपाठी के अनुसार, बस संचालन को केवल नगरीय सीमा तक सीमित रखने के निर्देश हैं, जिसके तहत बसें गोपालखेड़ा तक ही चलाई जा रही हैं।
[11/11, 7:31 pm] विष्णु गुप्ता पत्रकार ✍️✍️: पुलिस ने जमीन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर लगाया गैंगस्टर

मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज पुलिस कूटरचित दस्तावेज तैयार कर और फर्जी कंपनी बनाकर जालसाजी कर करोड़ों रुपये की ठगी करने में संलिप्त गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जेल में निरुद्ध गिरोह के सरगना प्रमोद कुमार उपाध्याय, पत्नी सीमा उपाध्याय भाई विनोद कुमार उपाध्याय सहयोगी मदन राम , ओंकारनाथ पाण्डेय , पर कार्यवाही की हैं।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये सभी आरोपी मिलकर एच.के. इन्फ्राविजन कंपनी के नाम से एक फर्जी संस्थान चला रहे थे। आरोपियों ने कंपनी के नाम पर कई थाना क्षेत्रों में किसानों से भूमि खरीदी और आवासीय योजना के नाम पर सेवारत एवं सेवानिवृत्त आर्मी कर्मियों सहित कई लोगों को प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है जिनके खिलाफ लगभग पांच दर्जन से अधिक ठगी जालसाजी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज है।थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के अनुसार, यह गिरोह एक संगठित आपराधिक नेटवर्क के रूप में कार्य कर रहा था और अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय था।
[11/11, 7:38 pm] विष्णु गुप्ता पत्रकार ✍️✍️: मोहनलालगंज पुलिस ने आत्महत्या प्रयास कर रहे युवक को बचाया

विष्णु गुप्ता लखनऊ

मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य आत्म हत्या करने जा रहे युवक की समय रहते पुलिस ने बचाई जान क्षेत्र में पुलिस की हो रही प्रसंशा । मंगलवार को ग्राम कुढा निवासी विशाल ने थाना मोहनलालगंज पर फोन द्वारा सूचना दी कि उसका भाई गुड्डू पुत्र कालिका उम्र लगभग 32 वर्ष घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर साड़ी के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगाने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को समय रहते बचा लिया गया ।
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि युवक शराब के नशे में था तथा पत्नी से विवाद के चलते आवेश में आकर यह कदम उठाने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस टीम एवं परिजनों की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से युवक की जान बचाई जा सकी इस बचाव अभियान में आरक्षी किशन जायसवाल और आरक्षी सत्येंद्र शामिल थे। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की तत्परता को देखकर उनकी भूरि प्रशंसा की ।

Taza Khabar