बाँदा 11नवम्बर 25*बांदा में वंदे भारत के संचालन को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन*
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा – नॉर्थ सेंटर रेलवे एंप्लोई संघ (NCRES) के नेतृत्व में बांदा के ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट और TTE स्टाफ ने वंदे भारत के संचालन को लेकर बांदा के कर्मचारियों के द्वारा कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कर्मचारी संगठन NCRES का कहना है कि बनारस और प्रयागराज के रेल कर्मियों द्वारा तो कई वंदे भारत गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन ब्रांच लाइन में पड़ने वाले बांदा के कर्मचारियों के लिए यह एकमात्र गाड़ी है, इसलिए इस गाड़ी के संचालन उन्हें मिलना चाहिए।
प्रदर्शन में NCRES संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा, सचिव अरुण दुबे, विनय श्रीवास्तव, देवेश कुमार, आर के सोनकर, रामनरेश, शारदा प्रसाद, अलीम बेग, मोहम्मद जुबेर, दिलीप कुमार मीणा, लखन कुशवाहा, रामविलास, चंदन कुमार और सुदेश सोनी सहित लगभग आधा सैकड़ा कर्मचारी शामिल हुए।
कर्मचारियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि बांदा के कर्मचारियों को वंदे भारत के संचालन का अवसर दिया जाए। इस मामले में रेल प्रशासन की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह