नई दिल्ली 11नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* ‘मैं भारी मन से यहां आया हूं, साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा’, भूटान से PM ने दहशतर्दों को दी कड़ी चेतावनी,उन्होंने ये भी कहा कि वे बीती रात जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे और धमाके से जुड़ी जानकारी लेते रहे। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे
*2* भूटान के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया और साथ ही ये भी कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने दिल्ली विस्फोट की घटना को साजिश करार दिया।
*3* दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा दिल्ली में कल हुई दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं
*4* दावा- दिल्ली ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल, डेटोनेटर का इस्तेमाल, मरने वालों की संख्या 12 हुई; PM मोदी बोले- गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे
*5* दिल्ली ब्लास्ट के बाद UN में बोला भारत- सीमा पार से हो रही हथियारों की तस्करी, कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनानी होगी
*6* दिल्ली ब्लास्ट-पुलवामा से डॉ. उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद गिरफ्तार, मां और भाइयों के बाद पिता भी हिरासत में; गृह मंत्रालय ने NIA को जांच सौंपी
*7* 3 बजे तक 60.40% बंपर वोटिंग, पहले फेज से 6% ज्यादा, सबसे अधिक 66.10% मुस्लिम बाहुल किशनगंज में, सबसे कम नवादा में 53.17% वोटिंग
*8* न तो थके…न ही रिटायर होने के मूड में नीतीश….JDU के वॉर रूम पहुंचकर दे दिया विरोधियों को संदेश
*9* बिहार में फिर नीतीशे सरकार या तेजस्वी के हाथ कमान? आज शाम आएंगे Exit poll
*10* पतंजलि के ‘धोखा’ वाले च्यवनप्राश एड पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट बोला- दूसरों को नीचा नहीं दिखा सकते, 72 घंटे के भीतर सभी प्लेटफॉर्म से हटाओ
*11* धर्मेंद्र के करीबी सूत्र से लगातार जानकारी हासिल कर रहा है। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने पोस्ट करके बताया कि धर्मेंद्र की हालत अभी स्थिर है वहीं पत्नी हेमा मालिनी ने भी गलत खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई है
*12* सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर 83,871 पर बंद, निफ्टी में भी 121 अंक की बढ़त, बजाज फाइनेंस 7.4% गिरा; ऑटो और IT शेयरों की मांग रही
*13* पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अदालत के बाहर बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत
*==============================*
[11/11, 4:27 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिससे हमारी लड़ाई है वो पुरातन पंथी हैं- अखिले, , भारत और हमारी सोच डिवीजन वाली नहीं- अखिले, विजन के साथ डिवीजन का मुकाबला करना है- अखिलेश, आज के युवा की सोच अलग है – अखिलेश यादव, रिसर्च कैंसर संस्थान बनाना होगा – अखिलेश यादव, हेल्थ सेक्टर, एआई में काम करना होगा- अखिलेश
➡लखनऊ- मोहनलालगंज पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान, घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहा था , सूचना मिलते ही पुलिस चंद मिनट में पहुंची, दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी लगाने से बचाया, पत्नी से विवाद हुआ था, युवक नशे की हालत में था , यूपीएल फैक्ट्री में चालक पद पर कार्यरत है युवक, थाने पर दी गई काउंसलिंग, वर्तमान में युवक स्वस्थ
➡अलीगढ़- दीवानी परिसर से आरोपी को ले जाने का मामला, यूपीएसएसएफ के सेना नायक की बड़ी कार्रवाई, UPSSF सेनानायक ने 6 सिपाही निलंबित किए, नोएडा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी से जुड़ा मामला, आरोपी को दीवानी परिसर से उठा ले गई थी पुलिस , दीवानी परिसर में 30 अक्टूबर को हुआ था घटनाक्रम
➡प्रयागराज – कलारी कैपिटल एलएलसी फर्म से जुड़ी खबर, हाईकोर्ट से कंपनी संस्थापक को मिली राहत, वाणी कोला की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई, धोखाधड़ी और जालसाजी में अरेस्टिंग पर रोक, याची को विवेचना में सहयोग का आदेश दिया , वाणी की गिनती मजबूत महिला उद्यमियों में , चार हफ्ते बाद होगी मामले की अगली सुनवाई
➡बहराइच – दिल्ली विस्फोट को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, घुसपैठ आशंका को लेकर SSB हाई अलर्ट पर, चेक पोस्ट से लेकर पंगडंडियों तक सख्त पहर, बिना पहचान पत्र आने-जाने पर लगाई गई रोक, केवल नेपाली और भारतीय लोग आ-जा सकेंगे, नान-पारा CO भी फोर्स के साथ बॉर्डर पर पहुंचे, रुपईडीहा थाना क्षेत्र स्थित नेपाल बॉर्डर का मामला
➡सहारनपु- अवैध रॉयल सिटी प्रोजेक्ट की जांच के आदेश, डीएम मनीष बंसल ने SDM बेहट को जांच द, SDM बेहट मानवेंद्र सिंह को जांच के आदेश मिले, रॉयल सिटी नाम से 550 करोड़ की अवैध कॉलोनी, बिल्डर उस्मान सैफी पर कार्रवाई होगी – प्रशासन, ‘अवैध कॉलोनी का नियमानुसार ध्वस्तीकरण होगा’, उस्मान सैफी से मिले अफसरों पर कार्रवाई होगी, बिहारीगढ़ क्षेत्र में हाईवे के किनारे अवैध निर्माण, सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण , रॉयल सिटी का जिला पंचायत में पंजीकरण नही, तहसील से धारा 143 की अनुमति तक नहीं ली, PWD, जिला पंचायत से किसी प्रकार की NOC नहीं, बिना नक्शा पास कराए रॉयल सिटी का निर्माण
फर्जी नक्शा दिखाकर निवेशकों को ठगा जा रहा, गणेशपुर फ्लाईओवर के पास अवैध रॉयल सिटी
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में ATS की छापेमारी , ATS ने दाऊद मदरसे में खंगाले दस्तावेज, मदरसे में खंगाले आजाद,सोहेल के दस्तावेज, 7 नवंबर को आजाद,सोहेल को किया था अरेस्ट, दोनों आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए , ATS ने लखीमपुर खीरी के सोहेल को किया अरेस्ट, बुढ़ाना के दाऊद मदरसे में दोनों लेते थे तालीम
गुजरात ATS ने दोनों अभियुक्तों के खंगाले रिकॉर्ड, बुढ़ाना क्षेत्र के दाऊद मदरसे का मामला
➡गोरखपुर- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे सहजनवा, सहजनवा में एकता यात्रा में हिस्सा लिया , मंडी परिसर से यात्रा भगौरा में समाप्त हुई, बिहार चुनाव को लेकर बोले स्वतंत्र देव सिंह , हमारा बूथ मैनेजमेंट बहुत अच्छा- स्वतंत्र देव, दिल्ली विस्फोट का कोई दोषी बचेगा नहीं- स्वतंत्र
➡रामपुर- हेट स्पीच मामले में सपा नेता आज़म खां बरी, हेट स्पीच मामले में आज़म खां को बड़ी राहत,, 2019 लोकसभा चुनाव मामले में बड़ी राह, रामपुर के MP/MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, तत्कालीन एसडीएम ने दर्ज कराया था केस,, फैसले के बाद बोले आज़म- एक केस में बरी हुए
➡लखनऊ- डॉ. परवेज अंसारी का सहारनपुर से निकला कनेक्शन, डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का रहने वाला ह, फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़ा गया था डॉ आदिल, परवेज के घर से बरामद हुई कार सहारनपुर की, बरामद कार सहारनपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड है, UP 11 BD 3563 पर लगा इंटीग्रल विवि का पास, परवेज के घर लखनऊ ATS, J&K पुलिस का छापा
➡सीतापुर- DM ने DIC, औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण, उद्यमियों ने DM से बताई औद्योगिक क्षेत्र की समस्या, जल निकासी, सर्विस रोड के चौकीकरण की रखी मांग, DM ने लोक निर्माण,सेतु निगम के अधिकारियों से की बात, DM ने बिसवां में CFC का भी किया औचक निरीक्षण, CFC के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली जानकारी
➡पाकिस्तान- इस्लामाबाद में बड़ा धमाका, 6 की मौत, इस्लामाबाद कोर्ट के पास आत्मघाती हमल, कार में आत्मघाती हमला, 12 लोग घाय, धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, धमाके में कई वकील, आम नागरिक घायल
➡अयोध्या– दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अयोध्या में अलर्ट, रामनगरी में सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिं, आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर,पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे के जरिए हर गाड़ी की निगरानी, संदिग्ध व्यक्तियों से की जा रही पूछताछ
➡बांदा- मारपीट में घायल युवक की मौत, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, एक हफ्ते पहले दबंगों ने मारपीट की थी, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने परिजनों को शांत कराया , कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरेह गांव की घटना
➡दिल्ली- दिल्ली ब्लास्ट के बाद सबूत जुटा रही जांच एजेंसी, 20 घंटे बाद भी सबूत जुटाने में जुटी जांच एजेंसी, सड़क से दूसरी तरफ से NIA ने एविडेंस कलेक्ट कर रही, NIA और दिल्ली पुलिस की FSL टीम जांच कर रही
➡दिल्ली- दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी खबर, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच, NIA करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच
➡कन्नौज – हाईअलर्ट को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान, एएसपी अजय कुमार ने फोर्स के साथ की चेकिंग, भीड़भाड़ वाले इलाकों रेलवे, बस स्टेशन पर पुलिस सक्रिय, सदर कोतवाल,पीएसी व कोतवाली फ़ोर्स रही मौजूद
➡मेरठ – हाई अलर्ट को लेकर चेकिंग में पकड़ी गई बुलेट , मोडिफाइड साइलेंसर, पटाखा साइलेंसर वाली बाइक मिली , अराजकों की पटाखा बाइक छुड़वाने के लिए सिफारिशें , कमिश्नरी पार्क चौराहे पर सुबह से चेकिंग जारी
➡बरेली- मौलान तौकीर रजा की पेशी , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी , मौलाना तौकीर रजा की हिरासत बढ़ाई गई, तौकीर रजा की 25 नवंबर तक हिरासत बढ़ाई गई, तौकीर समेत 46 अपराधियों की हिरासत बढ़ाई गई, मौलाना तौकीर रजा बरेली में 12 मामलों में आरोपी , ज्यादातर मुकदमों में तौकीर की जमानत खारिज
तौकीर रजा इस वक्त फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह