हरिद्वार से बड़ी खबर — गंगा पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
हरिद्वार से कालूराम जयपुरिया की खास खबर…
हरिद्वार, 05 नवम्बर 2025:
पवित्र नगरी हरिद्वार में गंगा पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भोर से ही हर की पौड़ी समेत सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा मैया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर धर्म, आस्था और पुण्य का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन भी किया गया। स्थानीय मंदिरों में घंटियों की गूंज और दीपों की रोशनी से पूरा हरिद्वार आस्था के रंग में रंगा नजर आया।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। गंगा घाटों पर एनडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहीं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गंगा पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने जल संरक्षण और स्वच्छ गंगा का संदेश भी दिया।
📸 हर की पौड़ी से दृश्य — भक्तों की भीड़ और गंगा आरती के मनमोहक दृश्य लोगों को भावविभोर करते नजर आए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह