मथुरा 5 नवंबर 25* श्री बांकेबिहारी मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियो के साथ मारपीट/अभद्रता करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस ने दिनांक 04.11.2025 को समय 19.50 बजे बिहारी जी मन्दिर के गेट नम्बर 01 के पास थाना वृन्दावन से, श्री बांकेबिहारी मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियो के साथ मारपीट/अभद्रता करने वाले अभियुक्तगण 1.अभय सिंह पुत्र गंगा नारायन 2.संजय सिंह पुत्र गंगा नारायण 3.निर्भय सिंह पुत्र गंगा नारायण 4.राहुल सिंह पुत्र गंगा नारायण निवासीगण अलीगंज थाना अलीगंज जनपद एटा सम्बन्धित मु0अ0सं0 619/2025 धारा 191(2),121(1),132,352,351(3) बीएनएस को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण संजय सिंह व राहुल सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय से विधिक कार्यवाही की गई तथा अन्य दो अभियुक्तगण 1.अभय सिंह पुत्र गंगा नारायन 2. निर्भय सिंह पुत्र गंगा नारायण निवासीगण अलीगंज थाना अलीगंज जनपद एटा जो आर्मी में नौकरी करते है को बाद वैधानिक कार्यवाही सेना पुलिस मथुरा के सुपुर्द किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 04.11.2025 को अभियुक्तगणों के द्वारा श्री बाँकेबिहारी सुरक्षा में तैनात पुलिस के साथ ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाली गलौज करना,मारपीट करना,वर्दी फाड़ देना व धमकी देने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 619/2025 धारा 191(2),121(1)132,352,351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1.संजय सिंह पुत्र गंगा नारायण नि0 अलीगंज थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीव 50 वर्ष ।
2.राहुल सिंह पुत्र गंगा नारायण नि0 अलीगंज थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीव 36 वर्ष ।
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- श्री बांके बिहारी जी मन्दिर के गेट न0 01 के पास वृन्दावन , दिनांक 04.01.2025 समय 19.50 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 619/2025 धारा 191(2),121(1)132,352,351(3) बीएनएस थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.श्री संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री शिव कुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 2002 विजेन्द्र शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*