गोंडा 28 दिसम्बर *नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में एक माह बाद भी लड़की को नहीं खोज सकी पुलिस*
कर्नलगंज/परसपुर गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमे कहा गया है कि बीते 16 नवम्बर को उसकी नाबालिग पुत्री को पड़ोस के ही लोग बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चले गये। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन एक माह से अधिक समय हो गया अभी तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और न ही उसकी पुत्री बरामद हुई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले में रुचि नही ले रही है। वहीं उसकी पुत्री को भगा ले जाने वाले लोगों के सगे सम्बंधी उसके ऊपर सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष परसपुर ने बताया कि बरामदगी की कार्रवाई चल रही है और यदि कोई सुलह करने का दबाव बना रहा है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*