उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
उन्नाव*वन विभाग और जिला गंगा समिति, द्वारा आयोजित आस्था, संस्कृति और एकता के अद्भुत संगम गंगा उत्सव 2025 में सम्मिलित होकर माँ गंगा की पावन धारा के संरक्षण व स्वच्छता हेतु शपथ लेते सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि माँ गंगा हम सबकी जीवनरेखा हैं,आइए, हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी , मुख्य विकास अधिकारी कृति राज , उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी , प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आरूषी मिश्रा,गंगाघाट नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय तथा वन विभाग के अधिकारी गण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …