January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक

उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक

उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक

उन्नाव*वन विभाग और जिला गंगा समिति, द्वारा आयोजित आस्था, संस्कृति और एकता के अद्भुत संगम गंगा उत्सव 2025 में सम्मिलित होकर माँ गंगा की पावन धारा के संरक्षण व स्वच्छता हेतु शपथ लेते सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि माँ गंगा हम सबकी जीवनरेखा हैं,आइए, हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी , मुख्य विकास अधिकारी कृति राज , उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी , प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आरूषी मिश्रा,गंगाघाट नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय तथा वन विभाग के अधिकारी गण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे