मथुरा4नवंबर25* एक अभियुक्त को 02 चोरी के मोबाइल, 03 पर्स,1अवैध चाकू व 20410/-रूपये सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक-03.11.2025 को अभियुक्त गंगा प्रसाद पुत्र गुरू प्रसाद निवासी नसीरपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश (उम्र करीब 48 वर्ष) को समय 18.06 बजे गौतमपाडा तिराहा के पास गन्दी गली थाना वृन्दावन से 02 चोरी के मोबाईल, 03 पर्स, 01 अवैध चाकू व 20410/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-614/2025 धारा 35/106 BNSS व 317(5) BNS व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
गंगा प्रसाद पुत्र गुरू प्रसाद निवासी नसीरपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़, (करीब 48 वर्ष)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
गौतमपाडा तिराहा के पास गन्दी गली थाना वृन्दावन, दिनांक 03.11.2025 समय 18.06 बजे
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 239/2024 धारा 414 भादवि0 व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 614/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक अवैध चाकू ।
2. एक मोबाइल फोन वनप्लस
3. एक मोबाइल फोन बीक्यू की-पैड
4. तीन पर्स
5. कुल 20410/- रूपये बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. उ0नि0 शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी थाना वृन्दावन
3. है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. है0का0 चन्द्रवीर थाना वृन्दावन मथुरा ।
5. का0 2002 विजेन्द्र थाना वृन्दावन मथुरा ।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*