मथुरा 2 नवंबर 25*दंड से न्याय की ओर*नये आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में “NCL Awareness 2.0” अभियान के क्रम में थाना राया पुलिस द्वारा थाना राष्ट्रीय इण्टर कालेज के पास कस्बा राया में नये आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।*
कार्यक्रम के दौरान थाना राया पुलिस मथुरा द्वारा आम नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि इन नये कानूनों का उद्देश्य “दंड से न्याय की ओर” की अवधारणा को साकार करना है । नये कानूनों मे विधिक प्रक्रिया अधिक पीड़ित केंद्रित, पारदर्शी एवं त्वरित न्याय पर आधारित है, जिसमें महिला सुरक्षा, संगठित अपराध, साइबर अपराध एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों के प्रयोग को विशेष प्राथमिकता दी गई है । कार्यक्रम में आम जन मानस उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा नये कानूनों के प्रति अपनी जागरूकता और जिज्ञासा व्यक्त की ।

More Stories
मथुरा 16 नवंबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर
मथुरा16नवंबर25* सनातन एकता पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।