मथुरा 1 नवंबर 25*दंड से न्याय की ओर *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में “NCL Awareness 2.0” अभियान के क्रम में थाना बल्देव पुलिस द्वारा थाना भवन में नये आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना बल्देव पुलिस मथुरा द्वारा छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि इन नये कानूनों का उद्देश्य “दंड से न्याय की ओर” की अवधारणा को साकार करना है । नये कानूनों मे विधिक प्रक्रिया अधिक पीड़ित केंद्रित, पारदर्शी एवं त्वरित न्याय पर आधारित है, जिसमें महिला सुरक्षा, संगठित अपराध, साइबर अपराध एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों के प्रयोग को विशेष प्राथमिकता दी गई है । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा नये कानूनों के प्रति अपनी जागरूकता और जिज्ञासा व्यक्त की ।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 बजे की बड़ीखबरें……………….*
*आज का राशिफल *19 जनवरी 2026*सोमवार*
इतिहास 19 जनवरी 26 * की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..