October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*

नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*

नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
👇🏻

1️⃣ एशियाई विकास बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र 🇮🇳 में ग्रामीण बिजली ढांचे के आधुनिकीकरण और 1 GW विकेन्द्रित सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 460 मिलियन डॉलर का ऋण मंज़ूर किया।

2️⃣ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी।

3️⃣ सुप्रीम कोर्ट ने कहा — सहमति से संबंध होने पर POCSO सजा रद्द, पीड़िता ने बाद में आरोपी से शादी की थी।

4️⃣ दक्षिण कोरिया 🇰🇷 देगा डोनाल्ड ट्रंप 🇺🇸 को देश का सर्वोच्च सम्मान, साथ ही स्वर्ण मुकुट भेंट करेगा।

5️⃣ जबलपुर, मध्य प्रदेश 🇮🇳:
एक इस्लामिक मदरसे ने घोषणा की — अब छुट्टियाँ शरीयत कैलेंडर के अनुसार मनाई जाएंगी।

6️⃣ भारत 🇮🇳 और अमेरिका 🇺🇸 ने रक्षा सहयोग के लिए 10 वर्षीय ढांचा समझौता किया।
समझौते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मलेशिया 🇲🇾 में हस्ताक्षर किए।

7️⃣ भारत 🇮🇳 जल्द लॉन्च करेगा आधिकारिक कॉलर आईडी सिस्टम CNAP, जिससे कॉल के दौरान बिना इंटरनेट “वेरिफाइड नाम” दिखेगा।

8️⃣ जापान 🇯🇵 अगले 5 वर्षों में 50,000 भारतीय कुशल कामगारों को रोजगार देगा।

9️⃣ चीन 🇨🇳 ने नया कानून लागू किया —
इन्फ्लुएंसर्स को अब वित्त, स्वास्थ्य या कानून जैसे विषयों पर पोस्ट करने से पहले योग्यता प्रमाणित करनी होगी।

🔟 वाराणसी 🇮🇳 में थूकना या कूड़ा फैलाना अब पड़ेगा महंगा,
1,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। 👌

1️⃣1️⃣ ISRO 🇮🇳 का नया मिशन —
अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह “CMS-03” 2 नवंबर को लॉन्च होगा। 🚀

====================

*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* PM बोले- पटेल चाहते थे पूरा कश्मीर हमारा हो, नेहरू ने बांटा; जो अंग्रेज नहीं कर पाए कांग्रेस ने किया, वंदे मातरम् का हिस्सा काटा

*2* उन्होंने देश के भाग्य को आकार दिया’, सरदार पटेल की जयंती पर PM मोदी की श्रद्धांजलि,हमने मुलायम और प्रणब दा का किया सम्मान, कांग्रेस तो आंबेडकर का भी करती रही अपमान: PM मोदी

*3* राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक बार सरदार पटेल ने कहा था कि देश सेवा से बड़ा कोई सुख नहीं है। मैं भी मानता हूं कि खुद को देशसेवा के लिए समर्पित करने से बड़ा सुख नहीं है।’

*4* पीएम मोदी ने कहा कि सरदार साहब चाहते थे कि जैसे उन्होंने बाकी रियासतों का विलय किया, वैसे ही ओर कश्मीर का विलय हो, लेकिन, पंडित नेहरू ने उनकी वो इच्छा पूरी नहीं होने दी। कश्मीर को अलग संविधान और अलग निशान से बांट दिया गया। कश्मीर पर कांग्रेस ने जो गलती की थी, उसकी आग में देश दशकों तक जलता रहा।

*5* पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज हमारे देश की एकता और अंदरूनी सुरक्षा को घुसपैठियों से गंभीर खतरा है। दशकों से, विदेशी घुसपैठिए हमारे देश में घुस रहे हैं, इसके संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, और इसका जनसांख्यिकी का संतुलन बिगाड़ रहे हैं। दुर्भाग्य से, पिछली सरकारों ने इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज किया और इस समस्या से आंखें मूंद लीं। वोट-बैंक की राजनीति के चक्कर में, उन्होंने जानबूझकर देश की सुरक्षा से समझौता किया

*6* राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है। हर 31 अक्टूबर को हम एकता दौड़ सरदार पटेल साहब के सम्मान में आयोजित करते हैं। आज सरदार पटेल साहब की 150वीं जयंती है और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है कि इसको एक विशेष आयोजन के रूप में देशभर में मनाया जाएगा

*7* कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

*8* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी निजी राय में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि देश की ज्यादातर कानून-व्यवस्था की समस्याएं भाजपा और आरएसएस से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि खुद सरदार पटेल ने महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस की आलोचना की थी

*9* खरगे ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस पर किए गए हमलों पर पलटवार किया। उन्होंने सरदार पटेल के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या (1948) के बाद आरएसएस की आलोचना की थी

*10* सैन्य ताकत के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता भी जरूरी…’, युद्ध की बदलती प्रकृति पर बोले थल सेना प्रमुख

*11* आधार कार्ड को लेकर हाई कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, बताया मूल अधिकार; UIDAI को नसीहत

*12* बिहार चुनाव- NDA का संकल्प पत्र, KG-PG तक मुफ्त शिक्षा, 1 करोड़ नौकरी का वादा; कांग्रेस बोली- 26 सेकेंड में मेनिफेस्टो जारी किया, इनके वादे झूठे

*13* राजद काल में बिहार में उद्योग बन गया था अपराध-अपहरण, सिवान में महागठबंधन पर जमकर बरसे CM योगी

*14* आवारा कुत्तों पर SC ने सरकारों से फिर मांगा जवाब, कहा- सभी मुख्य सचिव सो रहे; हमारे आदेश का सम्मान नहीं, आने दीजिए, हम निपटेंगे

*15* कर्नाटक में भाजपा नेता के बेटे ने टोलकर्मी को पीटा, बोला- तुम जानते नहीं मैं कौन हूं; स्टाफ ने फ्री में जाने से रोका था

*16* दूसरा टी-20, भारत के 5 बैटर्स आउट, स्कोर 83 रन, अक्षर रनआउट, हेजलवुड ने पावरप्ले में 3 विकेट झटके; अभिषेक फिफ्टी के करीब

*17* दिन के ऊपरी स्तर से 600 अंक गिरा बाजार, सेंसेक्स 300 अंक नीचे 84,000 पर आया; ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में खरीदारी
*===============================*