October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन

अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन

अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन

*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन, वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित*

*#अयोध्या:* रामनगरी अयोध्या में आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा पर्व चौदह कोसी परिक्रमा शुरू होने को है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं की विशेष तैयारी पूरी कर ली है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जो 29 अक्टूबर की रात 10 बजे से 31 अक्टूबर तक या भीड़ समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिक्रमा मार्ग पर किसी भी तरह के निजी या व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल श्रद्धालुओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।

प्रमुख डायवर्जन रूट और बैरियर व्यवस्था-
सहादतगंज, शांति चौक, नवीनमंडी और नाका हनुमानगढ़ी चौराहे पर वाहनों का शहर की ओर प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। सहादतगंज बाईपास चौराहा से आने वाले सभी वाहन एनएच-27 हाईवे से देवकाली बाईपास मार्ग का उपयोग करेंगे।

मकबरा तिराहा, गोशाईगंज बाजार तिराहा और पूराबाजार तिराहा से भी अयोध्या की दिशा में किसी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। गोशाईगंज से आने वाले वाहनों को तारून, पिपरी जलालपुर या सुल्तानपुर मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अन्तर्जनपदीय वाहनों के लिए भी वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। देवकाली बाईपास पर अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहन कूढ़ाकेशवपुर नहीं जा सकेंगे। लकड़मंडी और दुर्गागंज माझा बैरियर से पुराना सरयू पुल की ओर जाने वाले सभी वाहन लोलपुर (गोण्डा) बाईपास से होकर भेजे जाएंगे।

साथ ही, साकेत पेट्रोल पंप बैरियर, हनुमानगुफा चौराहा, गांधी आश्रम बैरियर, बालू घाट (येलो जोन), आसिफ बाग चौराहा, लता मंगेशकर चौक, साथी तिराहा और वासुदेव घाट की ओर भी वाहनों का प्रवेश सीमित रहेगा।

मुख्य शहर में प्रवेश के लिए कड़ी निगरानी-
प्रशासन ने बताया कि बूथ नंबर 4 ओवरब्रिज और जनौरा अंडरपास की सर्विस लेन पर किसी भी वाहन की अनुमति नहीं होगी। कूढ़ाकेशवपुर चौराहा बैरियर से आगे केवल श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग – यश पेपर मिल परिसर या बगल की व्यवस्था में खड़ा कर सकेंगे।

आचारी सगरा और सरेठी तिराहों से भी दर्शननगर और मिर्जापुरमाफी की दिशा में ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

पुलिस ने की तैयारी, भीड़ और सुरक्षा पर सख्त निगरानी-
अयोध्या पुलिस ने बताया कि परिक्रमा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए हर प्रमुख स्थल पर ट्रैफिक पुलिस, पीएसी और होमगार्ड की तैनाती की जा रही है। शहर में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्विलांस और कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है।

सीओ यातायात आशुतोष तिवारी ने कहा कि नागरिक निर्धारित डायवर्जन मार्ग का पालन करें और परिक्रमा मार्ग की ओर अनावश्यक न जाएं। उन्होंने बताया कि “शासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुचारू और सहज वातावरण तैयार करना है।”

*परिक्रमा*

*अयोध्या चौदह कोसी परिक्रमा 29.10.2025 दिन बुधवार देर रात्रि 04.51am से प्रारंभ होकर 30.10.2025 दिन गुरुवार को देर रात्रि 04.40am तक चलेगी।*

*पंच कोसी परिक्रमा 31.10.2025 दिन शुक्रवार देर रात्रि 04.04am से प्रारंभ होकर 01.11.2025दिन शनिवार को देर रात्रि 02.57am तक चलेगी।*

*राम कोट परिक्रमा 04.11.2025 मंगलवार को रात्रि 09.33pm से 05.11.2025 दिन बुधवार को संध्या 07.16pm तक चलेगी।*

*तुलसी विवाहोत्सव 01.11.2025 से प्रारंभ होकर 05.11.2025 तक चलेगा।………..💐💐🙏🏻*

Taza Khabar