बाँदा29अक्टूबर25*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक हुई
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक
बांदा ब्यूरो*** जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (ैप्त्) किया जा रहा है, जिसमें सभी राजनीतिक दल अपने-अपने बीएलए नियुक्त करते हुए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के आर्टिकल 324 के सैक्शन 21 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के प्राविधानों के अनुसार समय-समय पर विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कराता है। इससे पूर्व प्रदेश में 2003 में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण हुआ था। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यावधिक रखना है, सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम शामिल रखना एवं अनर्ह व्यक्तियों का नाम हटाना तथा मतदाता के नाम व प्रविष्टियों की त्रुटियों को शुद्ध करना है।
उन्होंने आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक तैयारी, प्रशिक्षण किया जायेगा तथा 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि है। दिनांक 05 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक अपडेशन आॅफ कन्ट्रोल टेबल और ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल की तैयारी की जायेगी तथा दिनांक 09 दिसम्बर, 2025 को ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल का प्रकाशन किया जायेगा। इसके पश्चात 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। दिनांक 09 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई एवं सत्यापन व निर्णय किया जायेगा। दिनांक 07 फरवरी, 2026 को इलेक्ट्रोरल रोल का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
उन्होंने विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण हेतु बूथ लेबल एजेन्ट्स नियुक्त करने के साथ निर्धारित प्रारूप में इसकी सूचना सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करायें। बीएलओ एवं राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए द्वारा घर-घर सर्वेक्षण गणना से पहले, बीएलओ, बीएलए के साथ बैठक करेंगे और उन्हें एसआईआर की अनुसूची प्रक्रिया की जानकारी देंगे। बीएलओ राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ ड्राफ्ट मतदाता सूची का अवलोकरन करेंगे और किये जाने वाले सुधारों आदि की पहचान करेंगे। राजनीतिक दलों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोग ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए को अधिक से अधिक नियुक्ति करने की अनुमति दी है। बीएलए आवेदन पत्रों की सूची प्रस्तुत करेगा कि उसने आवेदन पत्रों के विवरणों का व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लिया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुमार धर्मेन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों भाजपा, बसपा, सपा, आप, कांग्रेस, भाकपा आदि के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।