अयोध्या25अक्टूबर25*महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं एंव महिलाओं किया जागरूक
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर के पंचायत भवन रूदौली कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक स्तुति गुप्ता ने भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी के साथ पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचकर क्षेत्र की बालिकाओं,महिलाओं और उनके परिजनों को मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत मिशन शक्ति केंद्र की जानकारी दी और बच्चियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला और हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जागरूक किया। महिला उपनिरीक्षक दीप शिखा सिंह ने भारी संख्या में उपस्थित बालिकाओं एंव महिलाओं को महिला संबंधित सहायता हेतु वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा डायल 112, ऑपरेशन कवच महिला हेल्पलाइन नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर अपराध 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिला संबंधित अपराध और उनसे कैसे बचे इस बारे में भी विस्तार के जागरूक किया और बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*