मथुरा 24 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्रारा दिनांक 23.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त प्रेम बाबू पुत्र स्व0 लोटन निवासी रसौली फुलवरिया बाग थाना सफदर गंज जनपद बाराबंकी उम्र करीव 19 वर्ष को रंगीली कुंज की गली से एक चोरी का मोवाइल व 17 पौआ अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 589/2025 धारा 317(5) BNS व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—–*
प्रेम बाबू पुत्र स्व0 लोटन निवासी रसौली फुलवरिया बाग थाना सफदर गंज जनपद बाराबंकी उम्र करीव 19 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—–*
रंगीली कुंज की गली से, दिनांक 23.10.2025 समय 22.40 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—-*
मु0अ0सं0 589/2025 धारा 317(5) BNS व 60 आबकारी अधिनियम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—-*
1.एक चोरी का मोवाइल फोन ।
2.17 पौआ अवैध देशी शराब ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—-*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 शिवकुमार शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1260 प्रभाकर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1888 चन्द्रवीर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.का0 1888 लवकुश थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*