लद्दाख22अक्टूबर25*गृह मंत्रालय और लद्दाख के संगठनों की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा।
लद्दाख*लद्दाख के मुद्दों को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक होगी. ये बैठक गृह मंत्रालय और लद्दाख संगठनों के बीच सुबह 11 बजे होगी, जिसमें लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल अलायंस भाग लेंगे. इसमें दोनों संगठनों के तीन-तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे.
बैठक में संविधान की छठी अनुसूची को लागू करने के साथ ही सोनम वांगचुक और अन्य लद्दाखियों की रिहाई का मुद्दा उठने की संभावना है.
गृह मंत्रालय के साथ सब कमेटी की बैठक करने के लिए लेह एपेक्स बॉडी व कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. लेह एपेक्स बाडी से इस बैठक में अध्यक्ष व पूर्व सांसद थुप्स्तन छिवांग के साथ सह अध्यक्ष छेरिंग दोरजे व अशरफ हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से बैठक में असगर अली करबलई, कमर अली अखून व सज्जाद कारगिली हिस्सा लेंगे.
हाजी हनीफा जान और हाजी मुस्तफा भी बैठक में मौजूद रहेंगे
लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा जान व दोनों संगठनों की पैरवी करने वाले वकील हाजी मुस्तफा भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बता दें किलद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और इसे छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसके 2 दिन बाद यानी 26 सितंबर को सोनम वांगचुक को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था.
खतरनाक गतिविधियों में शामिल थे वांगचुकSC में बोले लेह DM, गिरफ्तारी को बताया वैध
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर क्या आरोप?
हिंसक प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत भी हुई थी. 90 लोग घायल हुए थे. सोनम पर हिंसा भड़काने का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी के मामले में लेह के जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लद्दाख की सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल थे. जिस वजह से उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया. उधर, सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने एनएसए के तहत पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. उन्होंने तत्काल रिहाई की मांग की है.

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*