सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’
सहारनपुर: शासन के आदेशों के अनुपालन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह ने आज 15.10.2025 को परिक्षेत्र कार्यालय में ‘जनसुनवाई’ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके तत्काल तथा गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। डीआईजी ने जनसुनवाई के दौरान आए सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण उच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए और शिकायत की प्रगति से आवेदक को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। डीआईजी अभिषेक सिंह ने जोर देकर कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि वह आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता दे और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करे, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता