पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस , बोले मैं लोकसभा चुनाव हारा नहीं भरवाया गया है
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के जदयू छोड़ राजद में शामिल होने के बाद से सियासी गलयारों में तूफान मचि हुव है। नवरत्न हाता स्थित राजद कार्यालय में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रेस वार्ता बुलाई। सांसद संजय झा पर हमला बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी को संजय झा गुट के साढ़े तीन नेता चला रहे हैं। ये पार्टी के विनाश पर तुले हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि मेरे साथ ना इंसाफ ही हुआ है एक वफादार जिस पर एक भी मुकदमा नहीं है उसके साथ गलत सुलूक किया गया
पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से वे दो बार सांसद बने। 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में वे जदयू के टिकट पर भारी अंतर से जीते। 2014 में वे 1.16 लाख वोटों से जीते। उस चुनाव में बीजेपी की लहर थी, जदयू के सारे कैंडिडेट को बुरी तरह पीटे। पार्टी नालंदा और पूर्णिया सीट ही बचा सकी। उन्हें 64.31 प्रतिशत वोट हासिल हुआ। 2019 के चुनाव में मोदी लहर के बीच उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 2.5 लाख से अधिक वोट से हराया और 54.85% वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की। उन्हें 6,32,924 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,69,463 वोट मिले।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें