मथुरा 14 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस ने 03 गुमशुदा बच्चों को 04 घण्टे के अन्दर किया सकुशल बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
थाना राया पुलिस द्वारा दिनांक 13.10.2025 को समय 23.50 बजे श्री रवेन्द्र सिंह S/0 सूरजभान निवासी नगला अर्जुन थाना राया मथुरा द्वारा प्राप्त सूचना- कि दिनांक 13.10.2025 को समय करीब 14:00 बजे मेरे दो पुत्र- नीतेश व देवेश पुत्रगण रवेन्द्र सिंह निवासी नगला अर्जुन थाना राया मथुरा (उम्र क्रमशः14 वर्ष व 12 वर्ष) व देवप्रकाश पुत्र विपिन कुमार (उम्र 15 वर्ष) निवासी त्रिवाया थाना राया मथुरा तीनों साथ-साथ कहीं चले गये हैं, जो काफी तलाशने पर भी नहीं मिले हैं, के आधार पर मु0अ0स0379/2025, धारा-137(2) बीएनएस थाना राया पंजीकृत किया गया। थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश के क्रम में सूचना के 4 घन्टे के अन्दर रेतिया बाजार, थाना राया के पास से 1- नीतेश 2- देवेश व देवप्रकाश उपरोक्त को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों को पाकर परिवारीजनों द्वारा थाना राया पुलिस की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी।
*सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1.रवि भूषण शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा
2. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना राया मथुरा
3. उ0नि0 श्री निशांत पायल थाना राया मथुरा
4. है0का0 456 संजीव कुमार थाना राया मथुरा
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें