October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*

सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*

सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*

– मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई

DGP कैलाश मकवाना ने पूजा पांडे एवं 10 पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

सिवनी हवाला लूट मामले में मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए SDOP समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और अपराधिक षडयंत्र के तहत दर्ज की गई है।

आपराधिक मामला दर्ज
जिला सिवनी हवाला धन डकैती का मामला।

अपराध क्रमांक 473/2025
थाना लखनवाड़ा
धारा
बीएनएस
310(2) डकैती,
126(2) गलत तरीके से रोकना
140(3) अपहरण/अपहरण,
61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत
11 आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध

एसपी/ एडिशनल एसपी को नोटिस

आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा ने सिवनी पुलिस अधीक्षक को शो कॉज नोटिस थमाया है। सवाल अब वही है जो जनता का भी है — सिवनी पुलिस स्पष्ट करे कि हवाला कांड में बरामद हुआ पैसा आखिर किसका था? आईजी प्रमोद वर्मा ने एसपी से यह भी पूछा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद में पारदर्शिता क्यों नहीं रही, कार्यशैली में स्पष्टता का अभाव क्यों था और बेसिक तथ्यों की जानकारी क्यों नहीं दी गई। यदि पुलिस अधीक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते के भीतर ही बड़ी कार्रवाई संभव है।

इस पूरे मामले की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह करेगे। सिवनी कोतवाली में हवाला कारोबारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की डायरी कल ही जबलपुर पहुंच गई है। इस प्रकरण की डायरी भी जबलपुर जाएगी।

Taza Khabar