वाराणसी6अक्टूबर25*पत्रकार राधिका तिवारी पर फावड़े से जान लेवा हमला करने वाले*छह के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज*
वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार की दोपहर डंगहरिया गांव निवासिनी राधिका तिवारी के तहरीर पर रत्नेश तिवारी, राजेश तिवारी, गंगा तिवारी, अभिषेक तिवारी, सोनम तिवारी व पूनम तिवारी के खिलाफ धारा 191(2), 115(2), 352, 324(4) व 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।उक्त घटना शनिवार दोपहर की बताई गई।
पीड़िता ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाई की मेरे पाटीदारों ने जबरन मेरी जमीन हड़प लिए है और मकान को भी गिरा दिये है।जब हम अपनी जमीन मांगते है तो आये दिन सभी विपक्षियों द्वारा मारा पीटा जाता है बीते शनिवार की दोपहर में सभी इकट्ठा होकर लाठी-डंडा, फरसा लेकर आ गए, मारने पीटने लगे और तथा फावड़े से प्रहार करते हुए मेरा गला दबाकर कपड़ा फाड़ने की कोशिश करने लगे।घटना का वीडियो भी है किसी तरह बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

More Stories
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS