October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा6अक्टूबर25*"वामा वेलनेस कैम्प(वामा सारथी)"*

मथुरा6अक्टूबर25*”वामा वेलनेस कैम्प(वामा सारथी)”*

मथुरा6अक्टूबर25*”वामा वेलनेस कैम्प(वामा सारथी)”*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से

मथुरा*मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन पुलिस परिवारजनों के बच्चों एवं युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, पर्यावरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से निरन्तर प्रयत्नशील है । उक्त परिपेक्ष्य में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डॉ० लाल पैथ लैब जो कि एक डायग्नोस्टिक और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संस्था है, की सहभागिता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में आज दिनांक 05-10-2025 को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में “वामा वेलनेस कैम्प” का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पुलिस परिवारजनों की विशेष दर पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है । यह शिविर पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक किफायती समाधान प्रदान करना, खासकर उन लोगों के लिए जो निजी अस्पतालों के महंगे इलाज का खर्च उठा पाने में सक्षम नहीं हैं । जिनको “वामा वेलनेस कैम्प” के अन्तर्गत दिनांक 05.10.2025 को समय प्रातः 06.30 बजे से 11.30 बजे तक डॉ० लाल पैथ लैब द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण बाजार मूल्य से न्यूनतम दर पर एवं अन्य CGHS दर पर पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।

Taza Khabar