लखीमपुर6अक्टूबर25* मझगई रेंज में खैर के 38 पेड़ों की अवैध कटान मामले में वन विभाग का बड़ा खुलासा
जांच में एक चर्चित ग्राम प्रधान की संलिप्तता भी आई सामने
विभाग ने अब इस ग्राम प्रधान को भी आरोपित बनाते हुए नामजद किया है
वन विभाग के अनुसार इस ग्राम प्रधान पर जंगल से लकड़ी कटान के पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं
इस मामले में आरोप है अवैध लकड़ी की निकासी भूमिका यही ग्राम प्रधान निभा रहा था
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान रेंजर अंकित कुमार का करीबी था और कटान में उसकी सीधी मिलीभगत सामने आई है
फिलहाल ग्राम प्रधान फरार है और वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है
More Stories
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर25* चार चक्का वाहन सहित कुल 28, 512 किग्रा गांजा जप्त
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*