कौशाम्बी4अक्टूबर25*हर्रायपुर का भव्य मेला दशहरा भारत मिलाप देखने के लिए उमड़ा अपार जन समुदाय*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौराहे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेला दशहरा भारत मिलाप का आयोजन 3 दिन 2 अक्टूबर 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को भव्य तरीके से किया गया मेला क्षेत्र को कमेटी के लोगों द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया पहले दिन दशहरा रावण वध का कार्यक्रम अलामचंद गांव में आयोजित हुआ जहां हजारों लोगों की भीड़ के बीच प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया हर्रायपुर चौराहे के दशहरा मेला का आकर्षण कलात्मक रोशनी चौकिया रही मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई थी खाने-पीने श्रृंगार सामग्री से लेकर विभिन्न दुकान में खरीददारों की भारी भीड़ देखी गई है इस मेल में दोनों दिन हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बूढ़े मेला देखने के लिए मेला क्षेत्र में पहुंचे और जमकर मेले का आनंद लिया दशहरा मेला में कलात्मक चौकी भी निकाली गई तीसरे दिन शनिवार को भी चौराहे पर भव्य मेला का आयोजन है जहां भारी भीड़ मौजूद है जिसे देखने के लिए ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र व मेला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादवव कार्यकर्ता राजू यादव, रामबाबू, फुत्ती लाल, गोलू अग्रवाल,राहुल अग्रवाल आदि तमाम मेला पदाधिकारियों के सहयोग से दशहरा भारत मिलन मेला का आयोजन सकुशल संपन्न कराया जा रहा है
More Stories
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर25* चार चक्का वाहन सहित कुल 28, 512 किग्रा गांजा जप्त
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*