पूर्णिया बिहार 4 अक्टूबर25* सिटी चौक टी,ओ,पी के द्वारा लूट कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर किया गया उद्भेदन।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी यूपी तक
पूर्णिया बिहार। बीते दिनांक 30.09.25 को सीटी चौक टी,ओ,पी, (सदर थाना) अन्तर्गत वादी धीरज कुमार ठाकुर, उम्र 43 वर्ष, पिता स्वर्गीय रामविलास ठाकुर, साकिन नाका चौक, वार्ड नं0 34, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ नाका चौक से करीब 30 मीटर दूर स्थित अपनी सोने-चाँदी की दुकान को रात्री करीब 8 बजे बंद कर कुछ जेवरात व सामान को अपने साथ झोला में लेकर अपनी मोटरसाईकिल की डिक्की में रखकर घर जा रहे थे कि तभी रास्ते में जामा मस्जित के पीछे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी साजिश के तहत इनके मोटरसाईकिल की डिक्की में रखा हुआ जेवरात वाला झोला छीन कर भाग गये। जिस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 482/25 दिनांक 02.10.25 धरा 309 (4) बी,एन,एस, दर्ज कर अनुसंधान करते हुए 48 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए लूटे गये सामानों के साथ घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 1. दीपक प्रधान, उम्र 25 वर्ष, पिता इसफुल प्रधान, सा० दहीसाही, मुंडमाला, थाना व्यासनगर, जाजपुर रोड, उड़ीसा-755019 2. अजय प्रधान, उम्र 28 वर्ष, पिता कुशा प्रधान, सा० दोषमनिया, पिता- मनतीरा, थाना जकपुरा, जिला जाजपुर, उड़ीसा-75562 3. ऑउल मालंगा, उम्र 30 वर्ष, पिता ऑउला जगनालम, साकिन नागरम, थाना नरसी पैथनम, जिला विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*