सहारनपुर4अक्टूबर25*एक करोड़ से अधिक की अवैध अफीम बरामद*
उत्तर प्रदेश सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल और क्षेत्राधिकारी द्वितीय के पर्यवेक्षण
में थाना कोतवाली देहात पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम को मिली बड़ी सफलता।
संयुक्त अभियान के तहत देहरादूनदृयमुनानगर हाईवे पर ग्रैड सेवन होटल के
पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर
लिया। ये तस्कर ट्रक के जरिए अफीम की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से 10 किलो 77 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही
है।
साथ ही एक ट्रक, चार मोबाइल फोन, 4250 रुपये नकद और कपड़ों के नीचे छिपाया
गया थैला भी बरामद हुआ है।
बरामद ट्रक में 22 टन टमाटर लदा हुआ था, जिसके बीच अफीम को छिपाकर ले
जाया जा रहा था।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान, नसीब पुत्र दिलबारा सिंह, निवासी जिला
संगरूर, पंजाब, जिला खां पुत्र चन्दकी खां, निवासी जिला संगरूर, पंजाब,
अरुण पुत्र मुन्नीलाल मंडल, निवासी जिला बरनाला, पंजाब के रूप में हुई
है।
इन तीनों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में मुकदमा संख्या 482/2025 धारा
8/18/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में इनके अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में भी
महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी की इस बड़ी सफलता में थाना कोतवाली देहात प्रभारी
निरीक्षक सुबे सिंह, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, उपनिरीक्षक अवधेश,
उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल हरकेश,
कांस्टेबल सूरज, कांस्टेबल अंकित और कांस्टेबल नगेंद्र यादव की अहम
भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने इस बड़ी सफलता पर टीम को बधाई दी है ।
और कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार
जारी रहेगी।
Sks..news…
फसल अवशेष जलाने से हो प्रदूषण को लेकर चलाया जाए जनजागरण अभियान: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा खरीफ मौसम में फसल अवशेष
जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम किए जाने हेतु जनपद
स्तर पर प्रत्येक दिन अनुश्रवण किए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
राजस्व की अध्यक्षता में एक सेल का गठन किया गया है। गठित सेल में पुलिस
अधीक्षक शहर, उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला विद्यालय
निरीक्षक, सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक सहकारिता, जिला पंचायत राज
अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सदस्य एवं जिला कृषि अधिकारी सदस्य
सचिव होंगे।
मनीष बंसल ने बताया कि गठित सेल से संबंधित अभिलेखीय कार्यवाही एवं सेल
से संबंधित दायित्वों के निर्वहन का दायित्व जिला कृषि अधिकारी का होगा।
गठित सेल धान कटने के समय से लेकर रबी में गेहूँ की बुवाई तक प्रतिदिन
फसल अवशेष जलाने की घटनाओं एवं इसकी रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही की
समीक्षा करते हुए प्रत्येक कार्य दिवस की रिपोर्ट उ0प्र0 प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड द्वारा गठित समिति के समक्ष तथा प्रमुख सचिव पर्यावरण
विभाग एवं प्रमुख सचिव कृषि विभाग उ0प्र0 शासन को प्रस्तुत करने के
दायित्व का निर्वहन करेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तरीय
कर्मचारी एवं विकासखण्ड स्तरीय सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा फसल
अवशेष को जलाने की रोकथाम तथा इसके दुष्परिणामों के संबंध में कृषकों के
मध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना lll
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*