October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी2अक्टूबर25*देवा मेला 2025 : यातायात व्यवस्था में बदलाव, मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

बाराबंकी2अक्टूबर25*देवा मेला 2025 : यातायात व्यवस्था में बदलाव, मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

बाराबंकी2अक्टूबर25*देवा मेला 2025 : यातायात व्यवस्था में बदलाव, मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

– 08 से 18 अक्टूबर तक रहेगा नया यातायात व्यवस्था लागू

– पुलिस अधीक्षक ने जारी किए मार्ग परिवर्तन के निर्देश

बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक

बाराबंकी। हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक देवा मेला-2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यह परिवर्तन 8 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

( मुख्य मार्गों का रूट डायवर्जन )

1. मामा नहर पुलिया–वीआईपी रोड मार्ग से मजार शरीफ एवं पंडाल जाने वाले वाहन पशु चिकित्सालय से कुसुम्भा रोड नहर पुलिया क्रॉस करने के बाद लखनऊ और बाराबंकी की ओर वैकल्पिक मार्ग से लौटेंगे।

2. बाराबंकी से फतेहपुर जाने वाले बड़े वाहन जहांगीराबाद चौराहा, सूतमिल के सामने से होकर टेरा, सद्दीपुर, सिहाली होते हुए फतेहपुर जाएंगे और वहीं से वापस आएंगे।

3. कुर्सी से बाराबंकी आने वाले हल्के वाहन खेवली व ग्वारी मार्ग से होकर शहर पहुंचेंगे।

4. कुर्सी से आने वाले भारी वाहन किसान पथ के जरिए बाराबंकी आएंगे।

5. फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन कुर्सी या रामनगर-बाराबंकी मार्ग का प्रयोग करेंगे।

6. लखनऊ से फतेहपुर जाने वाले वाहन कुर्सी या रामनगर-बाराबंकी मार्ग से जाएंगे।

( आपात सेवाओं को मिलेगी छूट )

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूध वाहन, एम्बुलेंस सहित विशेष सेवाओं वाले वाहन निर्धारित मार्ग से संचालित होंगे। ये वाहन कुर्सी रोड तिराहा से होकर नहर की पटरी मार्ग से गुजरेंगे और मामापुर नहर पुलिया के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।

Taza Khabar