कौशाम्बी1अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[01/10, 8:16 pm] +91 99560 44608: *बेसहारा महिला को दबंगों ने बेरहमी से पीटा*
*थाना के बाहर बैठी पीड़ित महिला को स्ट्रेचर में बैठा कर महिला दरोगा विंध्यवासिनी ने सुनी बुजुर्ग महिला की समस्या*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के फरीद पुर निवासिनी रानी देवी पत्नी राकेश सरोज को गांव के ही मदन पुत्र घसीटे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी वह न्याय के लिए थाना कोखराज में पहुँची और चोट अधिक लग जाने के कारण थाने के गेट पर बैठी महिला रो रही थी तभी महिला दरोगा के द्वारा पूछताछ में बुजुर्ग महिला ने बताया कि थाना आने के बाद मारपीट के कारण चक्कर आने लगे और पैर में चोट के कारण चल नही पा रही हूँ तभी कोखराज थाना में रखे स्ट्रेचर को महिला दरोगा विंध्यवासिनी ने मंगवाया और बुजुर्ग महिला को उसमें बैठा कर थाने के अंदर ले जाकर एसओ कोखराज के सामने पेश किया जिस पर महिला ने अपनी समस्या को बताया चोट देख एसओ कोखराज ने तुरंत डायल 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से थाने से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया और शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दबंगो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है इंसानियत अभी भी जिंदा है थाना कोखराज के दरोगा विंध्यवासिनी की नजर थाने के बाहर बैठी घायल महिला पर पड़ी जो महिला रो रही थी दरोगा विंध्यवासिनी की इस पहल से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने व गरीबों को न्याय का भरोसा दिलाया।
[01/10, 8:32 pm] +91 99191 96696: *कोखराज पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 812/2008 धारा 498A/323 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना कोखराज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त पंक्षीलाल पुत्र रमई निवासी मकदूमपुर काजी थाना कोखराज को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा हैं।
[01/10, 8:32 pm] +91 99191 96696: *दहेज हत्या के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* करारी थाना क्षेत्र में 29 सितम्बर को विवाहिता को ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग ना होने पर उसकी हत्या कर दी गयी मु0अ0सं0 306/25 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखरपुर निवासी रामकेश पुत्र राजाराम मौर्य ने अपनी बेटी की शादी बट बंधुरी गांव में की थी जहां उसकी बेटी की हत्या कर दी गई उपरोक्त क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों. जगदीश कुशवाहा वा पंकज कुमार पुत्र स्व0 गया प्रसाद निवासी बट बंधुरी थाना करारी को पश्चिम शरीरा रोड तिराहा कस्बा करारी से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा हैं।
[01/10, 8:32 pm] +91 99191 96696: *दुर्गा पूजा पंडाल का सीओ ने किया निरीक्षण*
*कौशांबी।* क्षेत्राधिकारी जे0पी0 पाण्डेय द्वारा थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों एवं कस्बे में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान द्वारा आयोजकों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी हिदायतें भी प्रदान की गईं।इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति केंद्र की महिला कर्मियों तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा एवं सहायता हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों व मिशन शक्ति संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।
[01/10, 8:32 pm] +91 99191 96696: *चोरी करने वाले गैंगेस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* सैनी कोतवाली पर 30 सितम्बर को गैंग लीडर सिंकू पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी निवासी नरसिंहपुर कछुवा थाना सैनी एवं उसके गैंग के सदस्य लच्छीराम प्रजापति पुत्र मैकूलाल निवासी नरसिंहपुर कछुवा थाना सैनी के विरुद्ध मु0अ0सं0 335/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ इनके द्वारा अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु दिनांक 10.07.2023 को ग्राम मलाक निंदूरा थाना सैनी में एक मकान के पीछे से सेंध काटकर घर में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर लिया था व दिनांक 02.08.2023 को ग्राम मुंगहरी थाना सैनी में एक मकान के पीछे से सेंध काटकर घर में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर लिया था एवं दिनांक 15.08.2023 को ग्राम दिलावलपुर थाना सैनी में मेडिकल की दुकान से मोबाईल व नगदी चोरी कर लिया था उपरोक्त मामलों में पंजीकृत अभियोगों में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था । जमानत पर पर चल रहे गैंगस्टर एक्ट के दोनों अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया था 01.10.2025 को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सिंकू पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी वा लच्छीराम प्रजापति पुत्र मैकूलाल निवासी गण नरसिंहपुर कछुवा थाना सैनी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही हैं।
व
[01/10, 9:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *दशहरा रावण वध कल तैयारी पूरी*
*कौशांबी* दशहरा मेला के पावन पर्व पर रावण वध की तैयारी पूरी हो गई है और दशहरा के पर्व पर नगरों को विद्युत से सजाया गया है पूरे जिले के मंझनपुर दारानगर सराय अकिल मनौरी शहजादपुर सहित विभिन्न स्थानों पर विजयादशमी के दिन दशहरा मनाया जाता है जिसमें राम रावण का युद्ध होता है गुरुवार को विजयादशमी के दिन रावण वध होगा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर लिया है दशहरा मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं
[01/10, 9:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पिता के लाइसेंसी राइफल से बेटे ने किया हर्ष फायरिंग दोनों गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर सवरो गांव निवासी समाधान मौर्य द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से 29 सितम्बर को हर्ष फायरिंग कर दी गई मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया जिस पर पुलिस ने पिता पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है प्रयोग की गई 315 बोर राइफल उसके पिता चरण सिंह कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय शिवलाल, उम्र लगभग 58 वर्ष, निवासी अमीनपुर सवरो, थाना करारी के नाम से लाइसेंसी शस्त्र है घटना में प्रयुक्त राइफल 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस तथा लाइसेंस के साथ बरामद किया घटना में प्रयुक्त शस्त्र के लाइसेंसी धारक चरण सिंह कुशवाहा एवं हर्ष फायरिंग करने वाले समाधान मौर्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। जनमानस से अनुरोध है कि इस प्रकार की अवैध लापरवाहीपूर्ण फायरिंग से बचें, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
[01/10, 9:07 pm] +91 99562 82731: *विद्युत पावर हाउस के संविदा कर्मियों के आतंक से उपभोक्ता परेशान*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा विद्युत पावर हाउस केंद्र के संविदा कर्मियों के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान हैं इस पावर हाउस के संविदा कर्मियों का आतंक बीते 10 वर्षों से लगातार कायम है लेकिन कभी भी अधिकारियों ने संविदा कर्मियों के आतंक पर रोक नहीं लगाई है नगर पंचायत पश्चिम पूरब शरीरा के नगर क्षेत्र सहित रामाधीन का पूरा गांव क्षेत्र में बिजली विभाग में जो संविदा कर्मी काम कर रहे हैं आउटसोर्सिंग में वह लोग जा जा कर गांव में जो गरीब विद्युत उपभोक्ता है उनके विद्युत बिल 8000 से 9000 तक होने पर पहले तो विद्युत के कनेक्शन खंभे से काट दिए जाते हैं फिर पांच सौ की वसूली करके विद्युत कनेक्शन को संविदा कर्मी जोड़कर के विद्युत सप्लाई शुरू कर देते हैं कई उपभोक्ताओं के साथ संविदा कर्मचारियों ने इस तरह की वारदात की है बिल ज्यादा बकाया होने पर गरीब उपभोक्ता का संविदा कर्मी कनेक्शन खंभे से केबल काटकर 500 रुपये घूस ले कर फिर कनेक्शन जोड़ देते हैं विद्युत पावर हाउस की यह व्यवस्था पूरे क्षेत्र में चल रही है और संविदा कर्मियों के आतंक से उपभोक्ता परेशान है जिससे जहां एक तरफ सरकार का नुकसान हो रहा है वही उपभोक्ताओं को भी नुकसान सहना पड़ रहा है लेकिन संविदा कर्मी मौज कर रहे हैं
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*