बाँदा1अक्टूबर25 “नवीन वातानुकूलित बसों” को जल शक्ति राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बाँदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना देवी की रिपोर्ट यूपीआजतक*
बाँदा*नई बसें जनपद (बांदा) में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगी। इसके माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।रोडवेज आर एम संदीप अग्रवाल ने जानकारी दी के 2/3 की बसें बांदा से कानपुर के लिए एवं बांदा से अयोध्या के लिए जो सुबह 8:00 बजे बांदा चित्रकूट कर्वी मऊ प्रयागराज प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अयोध्या होते हुए शाम 7:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी वहीं वापस में शाम 8:30 बजे अयोध्या धाम से अयोध्या सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मऊ ,कर्वी ,चित्रकूट, बांदा सुबह 10:00 बजे आएगी।
बांदा से अयोध्या धाम का किराया ₹600 प्रति व्यक्ति एवं बांदा से प्रयागराज का किराया 320 रुपए प्रति व्यक्ति किधर से लिया जाएगा वहीं बांदा से कानपुर का किराया 224 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से लिया जाएगा बांदा से कानपुर के लिए सुबह 7: 30चलकर बस चलकर 11:00 कानपुर पहुंचेगी वहीं दूसरी बस शाम को 4:30 बजे चलकर 8:30 कानपुर पहुंचेगी
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें