औरैया 22 दिसम्बर *एल्डर्स कमेटी ने डीबीए के पदाधिकारियों को दिए प्रमाण पत्र*
*औरैया जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिले प्रमाण पत्र दी बधाई*
*औरैया।* बुधवार को जिला बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर उनको शुभकामनाएं दी, और स्वच्छ एवं निर्मल मन के साथ कार्य करने की नसीहत भी दी इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला, सुरेंद्र नाथ दुबे, नवल किशोर त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत, महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पाल, उपाध्यक्ष शिवम शर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार दुबे, संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार, विनायकराव शाक्य, रविकांत , वरिष्ठ सदस्य श्याम बिहारी शुक्ला, रविंद्र नाथ दुबे, निखिलेश कुमार ,बदन सिंह कुशवाहा , आनंद कुमार गुप्ता, अरुण कुमार पांडे , कनिस्ट सदस्यों में अंकित कुमार शर्मा, हरिओम शुक्ला, कंचन चौधरी, मोहम्मद समीर, रवि प्रताप सिंह, विजय कुमार पांडे को प्रमाण पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत और महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे, और जिला बार एसोसिएशन की उपलब्धियों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। वही समस्त पदाधिकारियों एवं कोर कमेटी के सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि 2021-22 की कॉमेडी समस्त अधिवक्ताओं को याद रहेगी, और अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम किया जाएगा। वहीं कोर कमेटी की बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालयों को आसपास होना चाहिए ना की 10 किलोमीटर की परिधि में न्यायालय बनाकर अधिवक्ताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वही अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जिला जज अनिल कुमार वर्मा एवं जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा से बात की जाएगी, और अधिवक्ताओं की परेशानी को दूर किया जायेगा। कहा कि किशोर न्यायालय जो जनपद न्यायालय से करीब 10 किलोमीटर दूर है, और टर्मिनल न्यायालय करीब 3 किलोमीटर दूर है, जिससे अधिवक्ताओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, और जान जोखिम को डालकर अधिवक्ता किशोर न्यायालय ककोर जाते हैं, उसको शीघ्र ही अधिकारियों के साथ बैठकर निस्तारित करवाया जाएगा। नवागंतुक अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने कहा कि नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ शीघ्र ही शपथ ग्रहण समारोह का अधिकार संपादित करवाया जाएगा, जिसके लिए अग्रिम तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। वहीं उन्होंने समस्त अधिवक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जिस जिम्मेदारी को सौंपा है उस पर वह शत प्रतिशत खरा उतरने का कार्य करेंगे, और अधिवक्ताओं का विश्वास जीतेंगे। जिसके लिए उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल, एडवोकेट सौरभ पाठक, एडवोकेट अंकित अवस्थी, एडवोकेट त्रिलोकी अवस्थी, पंकज मिश्रा एडवोकेट, रामशरण पोरवाल एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
More Stories
लखीमपुर खीरी24जनवरी25*सामुहिक विवाह योजना में घपलेबाजी पर समाज कल्याण निदेशक का बयान
देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*
कानपुर नगर24जनवरी25*बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर शौहर की जान ली