औरैया 22 दिसम्बर *एनटीपीसी ने केंद्रीय विद्यालय तथा सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों को किया पुरस्कार वितरण*
*दिबियापुर, औरैया।* स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान समय-समय पर कई कार्यक्रम/प्रतियोगिताएँ आयोदित की जा रही हैं। इस वर्ष दिसम्बर माह को ऊर्जा संरक्षण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एनटीपीसी
औरैया परियोजना में बीते 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर, 2021 तक ऊर्जा
संरक्षण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय तथा सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों के लिए पेंटिंग, क्विज़ तथा स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक एवं
बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपरोक्त का आयोजन तेजेंदर पाल सिंह, वरिष्ठ
प्रबंधक (ई.ई.एम.जी.) द्वारा किया गया। वहीं मंगलवार व बुधवार को केंद्रीय विद्यालय तथा सेंट जोसेफ
स्कूलों में ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अनिल कुमार सिंह,मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) द्वारा रॉय थॉमस, अपर महाप्रबंधक (मानव
संसाधन), तेजेंदर पाल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (ई.ई.एम.जी.), दोनों स्कूलों की प्राचार्याओं, स्नेह लता तथा सिस्टर रोसमी की गरिमामयी उपस्थिति में विजयी प्रतिभाकियों को पुरस्कार वितरित किये गये इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सशक्त मार्गदर्शन देते हुए कहा कि “ऊर्जा की बचत भविष्य की बचत” इसी मूल मंत्र को अपनाकर बिजली के अनावश्यक प्रयोग से हमें बचना चाहिए तथा यह संदेश जन-जन तक पहुँचाना चाहिए।
More Stories
लखीमपुर खीरी24जनवरी25*सामुहिक विवाह योजना में घपलेबाजी पर समाज कल्याण निदेशक का बयान
देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*
कानपुर नगर24जनवरी25*बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर शौहर की जान ली