गोण्डा22दिसम्बर*गयादीन सिंह इं०कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन, बच्चों को किया गया जागरूक*
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक इण्टर कालेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन करके बच्चों को जागरूक किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के गयादीन सिंह इंटर कॉलेज प्रहलादगंज कर्नलगंज में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर छात्रों को कोविड से बचाव के उपाय सुझाये गये एवं उन्हें जागरूक किया गया। जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्र ने व संचालन प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार यादव ने किया। जिसमें किशोर किशोरियों को कोविड-19 से बचने के उपाय,व्यक्तिगत साफ-सफाई पौष्टिक आहार एवं व्यायाम से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया,साथ ही 283
छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये आयरन व फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर ए०के० गुप्ता, डॉ० सीडी सिंह, डॉ० अंजुला रानी, डॉ० एफ लारी, परामर्शदाता पंकज सिंह, संतोष कुमार,अशोक वर्मा,अंकुर सिंह सहित कालेज के स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…