नई दिल्ली22दिसम्बर*?Sensex में और तेजी, 612 अंक बढ़कर बंद*
नई दिल्ली, :आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 611.55 अंक की तेजी के साथ 56930.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 184.70 अंक की तेजी के साथ 16955.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,446 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,435 शेयर तेजी के साथ और 907 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 104 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 236 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 19 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 545 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 173 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 75.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*