https://youtu.be/onvj1kWOSDo
औरैया21दिसम्बर*जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*औरैया।* नेहरू युवा केंद्र जनपद औरैया के तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम मंगलवार को संस्कृत महाविद्यालय दिबियापुर रोड औरैया में किया गया।
देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण भाषण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवनीश त्रिवेदी ने कहा देश के निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना अति आवश्यक है। युवा देश का भविष्य हैं। जिस देश के युवा जागरूक होते हैं, उसका विकास होना सुनिश्चित होता है। युवा ही देश का भविष्य होता है। जब भी कोई नई क्रांति आई है , उसमें युवाओं का विशेष योगदान रहा है। ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा और यही युवा आगे चलकर देश के निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय योगाचार्य ने कहा व्यक्ति को अपने कर्मों पर विश्वास रखना चाहिए। अच्छा कार्य किया गया तो अच्छा फल मिलना सुनिश्चित है, क्रिया होती है तो प्रतिक्रिया भी होती है। जब हमें असफलता मिलती है, तो दूसरों पर दोषारोपण करते हैं। यदि स्वयं में सुधार कर लिया जाए तो स्वयं भी सुधरेंगे समाज भी सुधरेगा। कार्यक्रम आयोजक नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अनवर वारसी ने कहा कि ब्लॉक स्तर से चयनित हुए प्रत्येक ब्लॉक से तीन-तीन प्रतिभागियों ने जिला स्तर के भाषण प्रतियोगिता में अपना प्रतिभाग किया, और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के जीते हुए सभी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिले स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को धनराशि देकर भी सम्मानित किया जाएगा, जो शासन द्वारा प्रदत्त की गई है। प्रथम स्थान मयंक दीक्षित विकासखंड भाग्य नगर , द्वितीय स्थान सुदीप सिंह ब्लाक औरैया और तृतीय स्थान अंजली कुमारी ने पाया। इन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। संस्कृत महाविद्यालय दिबियापुर रोड औरैया में हुई भाषण प्रतियोगिता निर्णायक मंडल ज्ञान सक्सेना, भीम सिंह सक्सेना एवं डॉक्टर गुरु प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जेएस मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण एवं तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*