औरैया 19 दिसम्बर *रेलवे फाटक का बूम खराब होने से लगा जाम*
*कंचौस,औरैया।* कंचौसी पूर्वी रेलवे फाटक डीएफसी अप लाइन की तरफ का बूम का लॉक खराब होने के कारण करीब एक घंटे तक रेलवे फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया। एसएनटी स्टॉप ने बूम के लॉक को ठीक किया इसके बाद फाटक खुलने पर वाहन निकल सके।दिल्ली-हावड़ा व रेलवे फ्रंट कॉरिडोर (डीएफसी) रेल लाइन के कंचौसी रेलवे फाटक को रविवार दोपहर करीब एक बजे पर जैसे ही गेटमैन ने फाटक खोलना चाहा तो अप लाइन का बूम लॉक खराब होने से वह नहीं खुला। इससे पीछे की तरफ वाहनों की कतार लगने लगी और देखते ही देखते जाम लग गया। करीब डेढ़ घण्टे तक फाटक न खुलता देख वाहन सवार परेशान होने लगे। छोटे वाहन सवारों को वैकलिपक बूम को खोलकर निकाला गया, इधर एसएनटी स्टॉप ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बूम के लॉक को मरम्मत कर ठीक किया गया। करीब पौने 3 बजे करीब फाटक खुल सका, और धीरे-धीरे वाहन सवारों ने निकलना शुरू किया। वाहन सवारों ने बताया आए दिन रेलवे फाटक पर जाम लगने से परेशान होना पड़ता है। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का मामला सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा किसानों और सेतु निगम के बीच फसा होने से आएदिन राहगीर जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं, वही किसान उचित मुआवजा ना मिलने पर हाईकोर्ट जाने की बात कह रहे हैं,स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पाण्डे ने बताया कि बूम के लॉक में खराबी आने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक फाटक नहीं खुल पाया था।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग