*बिग ब्रेकिंग अयोध्या……*
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
—————————–
कई वर्ष बीत गए लेकिन नहीं पूरा हुआ किसानों से किया हुआ वादा
———————–
सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को किसानों ने सौंपा मांग पत्र
———————-
*अयोध्या—* आज सुबह धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को किसानों ने सौंपा मांग पत्र। कई वर्ष बीत गए बैनामा किए हुए एयरपोर्ट के पक्ष में जमीन तो प्रशासन द्वारा दे दी गई लेकिन अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया उनके पुनर्वासन का कागज। पुनर्वास का कागज ना मिलने से किसानों को नहीं मिल पा रही कई मूलभूत सुविधाएं। काफी समय बीत जाने से धर्मपुर शहादत के किसान दर-दर भटकने को मजबूर। किसानों ने कहा कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह से जमीनों का श्रेणी परिवर्तन कमिश्नर अयोध्या के आदेश पर चेंज किया गया, लेकिन अभी तक खतौनी पर नहीं चढ़ पाया श्रेणी परिवर्तन का आदेश। सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी सदर और तहसीलदार सदर को फोन कर समस्या से अवगत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाते हुए तहसीलदार सदर को आदेश दिया कि श्रेणी परिवर्तन का आदेश शाम तक खतौनी पर चढ़ जाना चाहिए। किसानों को आश्वासन देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या ने कहा जल्द से जल्द आप लोगों को पुनर्वास का कागज भी मिल जाएगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ भी किसानों को मिलना है, उस पर सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या ने किसानों को पूरा आश्वासन दिया कि डीएम साहब के संज्ञान में मामला है, जल्द ही आप लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ भी मिलेगा।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*
मथुरा 29 सितंबर 25*“ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना गोविन्दनगर**( त्वरित न्याय )**
मथुरा 29 सितंबर 25* “ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना महावन**( त्वरित न्याय )*